चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में अधिक शराब पीने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. बताया गया कि युवक ट्रक चालक था और पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल आया था. इस बीच अधिक शराब पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे आनन-फानन में निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस की ओर से बताया गया कि ये मामला निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव का है. जहां मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरन थाना इलाके के हरवाया ग्राम निवासी 38 वर्षीय जाकिर पुत्र चांद मोहम्मद खा मिरासी टकराने का काम करता था. वो ऑफिस से कई दिनों बाद अपने घर पहुंचा था. लेकिन पत्नी के पीहर जाने की सूचना के बाद वो मंगलवार को ससुराल मांगरोल आ गया.
इसे भी पढ़ें - अलवरः शराब पीने से युवक की मौत
यहां मांगरोल स्थित अपने ससुराल में उसने जमकर शराब पी. रात करीब 8:30 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी. यह देखकर ससुराल के लोग घबरा गए और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. इसके बाद उसे निंबाहेड़ा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सूचना पर सदर थाना निंबाहेड़ा के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और भाई समसुद्दीन की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी. परिजनों से पता चला है कि मृतक के दो बच्चे हैं. परिवार का पालन पोषण जाकिर ही करता था.