ETV Bharat / state

खेत में गाय चराने से किया मना, तो भाई पर बोला हमला, अस्पताल में मौत - भाई पर बोला हमला

प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को खेत में गाय चराने से भाई ने मना किया, तो दूसरे भाई ने परिवार सहित उस पर हमला बोल दिया. इसमें घायल भाई की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो (Man injured in attack died) गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

Man attacked brother in Chittorgarh, the latter died during treatment
खेत में गाय चराने से किया मना, तो भाई पर बोला हमला, अस्पताल में मौत
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 8:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में गत रात्रि आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने परिवार संग मिलकर भाई पर हमला बोल (Man attacked brother in Chittorgarh) दिया. इसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मंगलवार को पहुंची और रिपोर्ट लेने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया.

छोटी सादड़ी पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि मामला हड़मतिया गांव का है. 45 वर्षीय नानूराम मीणा सोमवार शाम को अपने खेत पर गया था. जहां उसके खेत में भाई प्रकाश को गाय चराते देखकर गुस्सा हो गया और इसका उलाहना दिया. इस पर दोनों में झगड़ा हो गया. तेश में आए प्रकाश ने अपनी पत्नी तथा पुत्री के साथ नानूराम पर लाठियों से धावा बोल दिया. इससे नानूराम बुरी तरह से घायल हो गया. नानूराम को बड़ी सादड़ी चिकित्सालय ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. यहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर प्रकाश सहित उसके परिवार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में गत रात्रि आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने परिवार संग मिलकर भाई पर हमला बोल (Man attacked brother in Chittorgarh) दिया. इसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस मंगलवार को पहुंची और रिपोर्ट लेने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया.

छोटी सादड़ी पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि मामला हड़मतिया गांव का है. 45 वर्षीय नानूराम मीणा सोमवार शाम को अपने खेत पर गया था. जहां उसके खेत में भाई प्रकाश को गाय चराते देखकर गुस्सा हो गया और इसका उलाहना दिया. इस पर दोनों में झगड़ा हो गया. तेश में आए प्रकाश ने अपनी पत्नी तथा पुत्री के साथ नानूराम पर लाठियों से धावा बोल दिया. इससे नानूराम बुरी तरह से घायल हो गया. नानूराम को बड़ी सादड़ी चिकित्सालय ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. यहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर प्रकाश सहित उसके परिवार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

भाई ने भाई पर क्यों जानलेवा बोला हमला...

पढ़ें: Alwar Crime News: छोटे भाई ने पैसे देने से मना किया तो बड़े भाई ने चाकू से किया वार, हालत गंभीर

Last Updated : Sep 6, 2022, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.