चित्तौडगढ. बेगूं थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से 4 किसानों के बाड़ों में आग लग गई. इस घटना में करीब 20 बीघा मक्का की फसल जलकर राख हो गई. प्रारंभिक तौर पर करीब 8 लाख रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार भगवानपुरा गांव के रहने वाले किसान, प्रकाश, शंभू लाल, रमेश, दिनेश गुर्जर के बाड़ों में आग लगी. आग तेजी से फैलती गई और एक के बाद एक कई बाड़ों को अपने चपेट में लेती गई. आग को बढ़ता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए, लेकिन असफल रहे. आग से इन 4 किसानों के बाड़ों में रखी मक्का की फसल जलकर राख हो गई. इस आग से फसल के भूट्टे, कड़ब ,भूसी सब जल कर राख हो गए. शुरुआत में एक किसान के बाड़े में लगी और आग पड़ोस के तीन और बाड़ों में फैल गई. सूचना पर बेगूं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-सड़क पर चलते-चलते अचानक ट्रक बना आग का गोला, देखें वीडियो
फायर बिग्रेड और पानी के टैंकरों से आग बुझाई : भगवानपुरा गांव के पास बाड़ों में लगी आग से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. धधकती आग के घरों तक फैलने की आशंका से कुछ देर लोग भयभीत रहे. सूचना पर बेगूं नगर पालिका की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. जेसीबी मशीन भी मौके पर पहुंची. इधर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की. ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. पीड़ित प्रकाश गुर्जर के अनुसार कई घंटो बाद आग बुझ पाई लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.