चित्तौड़गढ़. विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग स्थित कुंभामहल में करीब 13 साल से संचालित लाइट एंड साउंड शो अब नई तकनीक से चलेगा. लाइट एंड साउंड शो के साथ लेजर और ग्राफिक्स से लाइट एंड साउंड शो का प्रसारण किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह कि जब तक नया शो का काम चलेगा तब तक पुराने शो को भी बंद नहीं किया जाएगा. आगामी 3 माह में नए लाइट एंड साउंड शो के चलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में कुंभामहल में संचालित होने वाला लाइट एंड साउंड शो नए रूप में दिखेगा.
जानकारी में सामने आया कि विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर करीब 13 वर्ष पूर्व लाइट एंड साउंड शो चल रहा है, जो राजस्थान ट्यूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) संचालित करता है. लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से चित्तौड़ दुर्ग के साथ ही मेवाड़ के इतिहास को बताया गया है. यह लाइट एंड साउंड शो अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही माध्यम में संचालित है.
ऐसे में देश ही नहीं विदेशी आने वाले पर्यटकों को भी यह काफी रास आ रहा था. समय के साथ तकनीक बदली तो पर्यटन विभाग ने भी इसमें अपडेट करने का निर्णय किया गया है. ऐसे में अब पहले लाइट एंड साउंड के साथ ही लाइट और साउंड के आधार पर शो का संचालन किया जाता था. इसे देखकर लोग रोमांचित और गौरवान्वित महसूस करते थे. वहीं अब नई तकनीक के साथ ही लेजर और ग्राफिक्स के माध्यम से लाइट एंड साउंड शो का संचालन होगा.
जानकारी में सामने आया कि आरटीडीसी की ओर से 5 करोड़ रुपए इसके लिए स्वीकृत किए गए हैं. बेंगलुरु की कंपनी कुंभामहल में लेजर और ग्राफिक से चलने वाले लाइट एंड साउंड शो को तैयार करेगी. अप्रैल माह में कंपनी काम शुरू कर देगी. एक बार काम शुरू होने के बाद इसे पूरा करने का समय ढाई माह का है. ऐसे में जून माह में चित्तौड़ दुर्ग पर नया लाइट एंड साउंड शो लेजर इन ग्राफिक तकनीक से चलने लगेगा.
बताया जा रहा है कि अभी इसकी स्क्रिप बन रही है और इसे नई आवाज में तैयार किया जा रहा है. पहले इसमें एक्टर शाहरुख खान की आवाज थी. फिलहाल बेंगलुरु की कंपनी ने लोकेशन देख ली है तथा आरटीडीसी के अधिकारियों के संपर्क में है. आगामी माह में इस कंपनी के कर्मचारी आकर काम शुरू कर देंगे.
पढ़ें- विद्युत निगम का सहायक अभियंता 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
नया काम पूरा होने तक बन्द नहीं होगा पुराना शो
जानकारी में सामने आया कि कुंभामहल में करीब तीन माह तक लाइट एंड साउंड शो का काम चलेगा. वर्तमान में पुराना लाइट एंड साउंड शो चल रहा है. दुर्ग पर आने वाले पर्यटक लाइट एंड साउंड शो देख रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए नए लेजर तकनीक से चलने वाले लाइट एंड साउंड शो के शुरू होने तक पुराने शो को बन्द नहीं किया जाएगा. नई तकनीक का शो शुरू होने के बाद ही पुराना शो बन्द होगा.