ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में अफ्रीका को बुरी तरह चटाई धूल, बर्थडे बॉय राशिद ने झटके 5 विकेट - Afghanistan vs South africa

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Afghanistab Create History : अफगानिस्तान ने अफ्रीका के खिलाफ यूएई के शारजाह में खेली जा रही वनडे सीरीज में दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अफ्रीका शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज में 2-0 से सीरीज हार गई. पढ़ें पूरी खबर..

Afghanistan Cricket team
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने अपने जन्मदिन पर 5 विकेट हॉल लिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 4 विकेट खोकर 311 का विशाल स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 105 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा रहमत शाह ने 50 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 50 गेंदों में 86 रन की पारी खेली.

अफगानिस्तान के 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका एक बार फिर फुस्स साबित हुए. अफ्रीका ने एक के बाद एक विकेट खोए और पूरी टीम 134 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल लिया. खास बात यह भी थी कि इस दिन इस क्रिकेटर का जन्मदिन भी था. राशिद ने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान तेंबा बावुमा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रदर्शन हो या फिर हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का प्रदर्शन. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर किया था. यह टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से हार गई थी. इससे पहले इसने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

यह भी पढ़ें : बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ अफगानिस्तान - न्यूजीलैंड टेस्ट मैच, जानिए दोनों देशों के बॉर्ड ने क्या कहा

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने अपने जन्मदिन पर 5 विकेट हॉल लिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 4 विकेट खोकर 311 का विशाल स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 105 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा रहमत शाह ने 50 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 50 गेंदों में 86 रन की पारी खेली.

अफगानिस्तान के 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका एक बार फिर फुस्स साबित हुए. अफ्रीका ने एक के बाद एक विकेट खोए और पूरी टीम 134 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल लिया. खास बात यह भी थी कि इस दिन इस क्रिकेटर का जन्मदिन भी था. राशिद ने 9 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान तेंबा बावुमा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रदर्शन हो या फिर हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का प्रदर्शन. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर किया था. यह टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से हार गई थी. इससे पहले इसने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

यह भी पढ़ें : बिना गेंद फेंके ही रद्द हुआ अफगानिस्तान - न्यूजीलैंड टेस्ट मैच, जानिए दोनों देशों के बॉर्ड ने क्या कहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.