ETV Bharat / state

सांवरिया सेठ का खुला भंडार, तीसरे चरण में निकले 6.72 करोड़ रुपए

भगवान सांवरिया सेठ के दानपात्र की राशि की गणना मंगलवार (Krishna Dham Lord Saawariya Seth) को पूरी हो गई. कुल 6 करोड़ 72 लाख रुपए की धनराशि निकली है.

Krishna Dham Lord Saawariya Seth
कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:18 PM IST

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के दानपात्र की राशि की गणना (Krishna Dham Lord Saawariya Seth) मंगलवार को पूरी हो गई. 3 चरणों में दान राशि की गणना हो पाई. कुल 6 करोड़ 72 लाख रुपए की धनराशि निकली है. वहीं चांदी और सोने के आभूषण भी भेंट में आए.

मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर की उपस्थिति में 24 सितंबर को चतुर्दशी पर दानपात्र खोला गया (Saawariya Seth donation box Calculation) और दान राशि की गणना शुरू की गई. लेकिन अगले दिन अमावस्या होने के कारण नोटों की गिनती नहीं की गई. मंदिर मंडल अध्यक्ष ने बताया कि तीसरे चरण में दान राशि की गणना पूरी हो गई है.

पढ़ें. श्रीसांवरिया सेठ का भंडार खुला...पहले दिन चार करोड़ 22 लाख की राशि निकली

कुल 6 करोड़ 72 लाख 3051 रुपए प्राप्त हुए हैं. वहीं 66 ग्राम सोना, 6 किलो 500 ग्राम चांदी तथा कार्यालय पर भेंट स्वरूप 4 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना एवं 17 किलो 678 ग्राम चांदी के आभूषण भेंट में आए हैं. बता दें कि गत महीने दानपात्र से 8 करोड़ 87 लाख रुपए निकले थे. इस दौरान मंदिर मंडल सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, श्री लाल पाटीदार, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालू लाल तेली आदि मौजूद थे.

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के दानपात्र की राशि की गणना (Krishna Dham Lord Saawariya Seth) मंगलवार को पूरी हो गई. 3 चरणों में दान राशि की गणना हो पाई. कुल 6 करोड़ 72 लाख रुपए की धनराशि निकली है. वहीं चांदी और सोने के आभूषण भी भेंट में आए.

मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर की उपस्थिति में 24 सितंबर को चतुर्दशी पर दानपात्र खोला गया (Saawariya Seth donation box Calculation) और दान राशि की गणना शुरू की गई. लेकिन अगले दिन अमावस्या होने के कारण नोटों की गिनती नहीं की गई. मंदिर मंडल अध्यक्ष ने बताया कि तीसरे चरण में दान राशि की गणना पूरी हो गई है.

पढ़ें. श्रीसांवरिया सेठ का भंडार खुला...पहले दिन चार करोड़ 22 लाख की राशि निकली

कुल 6 करोड़ 72 लाख 3051 रुपए प्राप्त हुए हैं. वहीं 66 ग्राम सोना, 6 किलो 500 ग्राम चांदी तथा कार्यालय पर भेंट स्वरूप 4 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना एवं 17 किलो 678 ग्राम चांदी के आभूषण भेंट में आए हैं. बता दें कि गत महीने दानपात्र से 8 करोड़ 87 लाख रुपए निकले थे. इस दौरान मंदिर मंडल सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, श्री लाल पाटीदार, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालू लाल तेली आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.