चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर (Girl Commits Suicide in Chittorgarh) ली. सुसाइड करने की सूचना पर वार्डन सहित अन्य छात्राएं भी पहुंची, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. इसके बाद वार्डन ने पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि छात्रा कश्मीर के वाणी पुर जिला की रहने वाली थी और यहां मेवाड़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह रेडियोलॉजी सेकेंड ईयर की छात्रा थी.
शिवलाल मीणा ने बताया कि शनिवार अलसुबह करीब 4:45 बजे की यह घटना (Kashmiri student commits suicide in Chittorgarh) है. कश्मीर के वाणी पुर जिला की रहने वाली 21 वर्षीय आफरीन पुत्री फिरदोस को सामने वाली बालकनी से एक छात्रा ने फंदे पर झूलते हुए देखकर वह चिल्ला पड़ी. तत्काल ही वार्डन अनु पूर्णा और हुकम अन्य छात्राओं के साथ उसके कमरे पर पहुंच गए. लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसके पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला ऐसे में उसके आत्महत्या के क्या कारण थे. इसका पता नहीं चल पाया है.
मीणा ने बताया कि मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि वह कजिन बहन उसके साथ हॉस्टल में रह रही है, उसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वार्डन अन्नपूर्णा ने बताया कि रात 10:30 बजे तक वह दोस्तों के साथ थी. उसके बाद सोने चली गई. फिलहाल इस घटना से पूरा यूनिवर्सिटी कैंपस गमगीन है.
एक महीने पहले भी एक छात्र ने किया था सुसाइड- वहीं, एक महीने पहले भी मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था. यह छात्र कश्मीर का रहने वाला था और बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था. वह अपने कजिन भाई के साथ हॉस्टल में एक ही रूम में रह रहा था. भाई किसी काम से बाहर गया था, तभी उसने रूम में फांसी लगाकर जान दे दी थी.