कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के निम्बाहेडा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कपासन स्थानीय पुलिस ने प्रेस वार्ता कर आम जनता के लिये एडवाइजरी जारी की. साथ ही सरकार की ओर से दिये निर्देशों की पालना करने की भी अपील की गई. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक दलपत सिंह भाटी के साथ थानाधिकारी हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे.
पुलिस उपाधीक्षक दलपत सिंह भाटी ने पुलिस थाना में पत्रकारों से रूबरू हो कर बताया कि जिले के निम्बाहेडा कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 100 से ज्यादा हो चुका है. इस महामारी की कोई दवा नहीं बनी है. बचाव ही इसका उपचार है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक ने प्रेस से रूबरू होकर कहा कि, क्वॉरेंटाइन किया गया व्यक्ति यदि बाहर घूमता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये पढें: चित्तौड़गढ़: जांच के डर से कोरोना संक्रमित क्षेत्र से पलायन कर रहे लोग
साथ ही संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, डीएसपी दलपत सिंह भाटी और थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने लोगों से पत्रक के जरिए अपील की है कि, सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए लोग घरों में रहें. अतिआवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले, बाहर निकलते समय मास्क और सैनिटाइज का उपयोग करें. साथ ही प्रपत्र में ये भी अपील की गई है कि घर के अन्दर प्रतिदिन अच्छे से धोएं. गांव में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे. उनसे विवाद नहीं करें. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ने लोगों से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की.