ETV Bharat / state

किसान महापंचायत को लेकर कपासन विधायक का गहलोत पर कटाक्ष, कहा-सरकारी तंत्र का किया दुरुपयोग, फिर भी नहीं जुटी अपेक्षित भीड़ - गहलोत सरकार

चित्तौड़गढ़ में किसान महापंचायत को लेकर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है. जीनगर ने कहा कि किसान महापंचायत में सरकारी तन्त्र का दुरुपयोग किया गया.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Kapasan MLA Arjun Lal Jinagar
अर्जुनलाल जीनगर का गहलोत सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:54 AM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन विधानसभा से विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि किसान महापंचायत में सरकारी तन्त्र का दुरुपयोग किया गया, फिर भी अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पाई. वहीं मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले और क्षेत्र के लोगों को काफी अपेक्षाएं थी लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी है.

अर्जुनलाल जीनगर का गहलोत सरकार पर आरोप

कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने किसान महापंचायत के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को किसानों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें तो केवल उप चुनाव से मतलब है. जीनगर ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में किसान महापंचायत को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करने के लिए आए. इस किसान महापंचायत में लगभग 50 हजार किसानों के शिरकत करने का दावा किया गया, जो अपेक्षा के अनुरूप कांग्रेस पार्टी भी जुटाने में असफल रही.

यह भी पढ़ें. किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

उन्होंने कहा कि महापंचायत में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए मनरेगा की मजदूर और आंगनबाड़ी महिलाओं को इकट्ठा किया गया. फिर भी अपेक्षित संख्या से बहुत कम लोग और किसान महापंचायत शामिल हुए. किसानों को इस महापंचायत में मुख्यमंत्री से बहुत आशाएं थी. किसानों के पूर्ण कर्ज माफी के लिए बड़ी घोषणा की आशा थी. किसानों के कृषि बिजली बिल माफ करने की उम्मीद थी. इसके साथ ही मातृकुंडिया बांध का पानी इस क्षेत्र के किसानों के सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने की आशा थी. मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया के विकास के लिए कोई ठोस योजना बना कर बजट दिलाने की उम्मीद थी. उपरोक्त में से किसी एक पर भी माननीय मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा नहीं करने पर सभी किसानों और क्षेत्र की जनता को निराशा हाथ लगी और आशा के अनुरूप संख्या नहीं होने से किसान महापंचायत पूर्ण रूप से असफल रही.

यह भी पढ़ें. किसान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस ने बिछाई उपचुनाव की बिसात, गहलोत-पायलट ने एक मंच से छोड़े बयानों के तीर

अर्जुनलाल जीनगर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना शुरू किया तो जनता पंडाल से उठ कर जाने लग गई, जिससे साबित होता है कि किसान और जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. इससे महसूस होता है कि मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन करने नहीं आये. उनका फोकस तो सिर्फ विधानसभा के उप चुनावों पर था.

चित्तौड़गढ़. कपासन विधानसभा से विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि किसान महापंचायत में सरकारी तन्त्र का दुरुपयोग किया गया, फिर भी अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पाई. वहीं मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले और क्षेत्र के लोगों को काफी अपेक्षाएं थी लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी है.

अर्जुनलाल जीनगर का गहलोत सरकार पर आरोप

कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने किसान महापंचायत के आयोजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को किसानों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें तो केवल उप चुनाव से मतलब है. जीनगर ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में किसान महापंचायत को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधित करने के लिए आए. इस किसान महापंचायत में लगभग 50 हजार किसानों के शिरकत करने का दावा किया गया, जो अपेक्षा के अनुरूप कांग्रेस पार्टी भी जुटाने में असफल रही.

यह भी पढ़ें. किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

उन्होंने कहा कि महापंचायत में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए मनरेगा की मजदूर और आंगनबाड़ी महिलाओं को इकट्ठा किया गया. फिर भी अपेक्षित संख्या से बहुत कम लोग और किसान महापंचायत शामिल हुए. किसानों को इस महापंचायत में मुख्यमंत्री से बहुत आशाएं थी. किसानों के पूर्ण कर्ज माफी के लिए बड़ी घोषणा की आशा थी. किसानों के कृषि बिजली बिल माफ करने की उम्मीद थी. इसके साथ ही मातृकुंडिया बांध का पानी इस क्षेत्र के किसानों के सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने की आशा थी. मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया के विकास के लिए कोई ठोस योजना बना कर बजट दिलाने की उम्मीद थी. उपरोक्त में से किसी एक पर भी माननीय मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा नहीं करने पर सभी किसानों और क्षेत्र की जनता को निराशा हाथ लगी और आशा के अनुरूप संख्या नहीं होने से किसान महापंचायत पूर्ण रूप से असफल रही.

यह भी पढ़ें. किसान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस ने बिछाई उपचुनाव की बिसात, गहलोत-पायलट ने एक मंच से छोड़े बयानों के तीर

अर्जुनलाल जीनगर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना शुरू किया तो जनता पंडाल से उठ कर जाने लग गई, जिससे साबित होता है कि किसान और जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. इससे महसूस होता है कि मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन करने नहीं आये. उनका फोकस तो सिर्फ विधानसभा के उप चुनावों पर था.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.