चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर में प्रधान पद के लिए भाजपा नेताओं के बीच विवाद हो गया है. भूपालसागर भाजपा मंडल अध्यक्ष और वार्ड चार से विजयी रहे विष्णु जोशी के पुत्र अशोक जोशी ने कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर को धमकी दी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल ऑडियो में अशोक जोशी ने विधायक को धमकी दी है. जोशी ने कहा कि विष्णु जोशी प्रधान नहीं बना तो धरती पर या तो अशोक ही रहेगा या आप. इसके बाद जीनगर ने पूछा कि मारेगा क्या, इस पर अशोक जोशी ने दोबारा विधायक जीनगर को धमकी देते हुए कहा कि यदि धरती पर आपको जिंदा रहना है और अगली बार पुनः विधायक बनना है तो विष्णु जोशी को प्रधान बनाना ही होगा. साथ ही कहा कि आओ यहां देखते हैं.
बता दें कि विष्णु जोशी भाजपा के भूपालसागर मंडल अध्यक्ष हैं और वार्ड नंबर 4 से पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव जीते हैं. भूपालसागर प्रधान पद को लेकर दोनों दलों में घमासान शुरू हो चुका है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने निर्दलीय नामांकन भरा है. भाजपा के अधिकांश सदस्य मंडल अध्यक्ष विष्णु जोशी के पक्ष में है. वहीं, कांग्रेस के सत्यनारायण अहीर ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.
सवाई माधोपुर: मतदानकर्मियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण, कल होगा मतदान
सवाई माधोपुर और गंगापुरसिटी नगर परिषद में वार्ड पार्षद के चुनावों को लेकर गुरुवार को साहू नगर स्कूल में मतदानकर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. अंतिम प्रशिक्षण के बाद सभी पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर और गंगापुरसिटी नगर परिषद क्षेत्र के 60-60 वार्ड हैं, जिसके लिए मतदान शुक्रवार को होगा.
नगर निकाय चुनाव को लेकर सवाई माधोपुर में 146 और गंगापुरसिटी में 131 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन विभाग की ओर से मतदानकर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क दिए गए हैं. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर 2 पुलिस जवान और एक होमगार्ड लगाया गया है.
सवाई माधोपुर और गंगापुरसिटी में 60 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ है. इन दोनों क्षेत्रों में 40 मोबाइल पार्टियां लगाई गई है. साथ ही पर्याप्त संख्या में रिजर्व पुलिस बल रखा गया है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दोनों नगर परिषद क्षेत्र में दो-दो एरिया मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारियों के साथ 1400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सवाई माधोपुर व गंगापुरसिटी नगर परिषद में 11 दिसंबर को वार्ड पार्षद के लिए मतदान होगा.