चित्तौड़गढ़. जिले में मेवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठों में जोगणिया माता भी शामिल हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अपनी मन की मुरादों को लेकर लोग माता के दरबार में शीश नवाने आते हैं. खासकर नवरात्रि और रविवार के दिन हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जोगणिया माता मंदिर ट्रस्ट ने सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रशासन के आग्रह पर नई पहल की. इसके तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर आयोजित होने वाले नौ दिवसीय मेले के आयोजन को भी निरस्त कर दिया गया है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कस्तूरबा जयंती पर संगोष्ठी, आजादी में गांधी के योगदान पर रखे गए विचार
बता दें कि ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी मेले और कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. इसके साथ ही मंदिर परिसर में फूल माला, प्रसाद, अगरबत्ती पर भी रोक लगा दी गई है.
वहीं, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए केवल दर्शन किए जा सकेंगे. चित्तौड़गढ़ जिले में जोगणिया माता के अलावा आसावरा माता और जातला माता प्रमुख शक्तिपीठ है.