चित्तौड़गढ़. मोदी @20 सपने हुए साकार (Modi at 20 Dreams Meet Delivery) में निहित प्रबुद्धजनों के विचारों के साथ ही जल शक्ति मंत्री ने अपने हिसाब से सबके मन की बात भी बताई. स्थानीय नेताओं के संबोधन के बाद मुख्य अतिथि शेखावत ने मोदी सरकार की योजनाओं को सबके सामने रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब और दलित वर्ग के लिए देवता के समान बताया (Shekhawat On PM Modi). कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के 8 साल के शासनकाल में जिन लोगों के जीवन में परिवर्तन हुआ है उन्हें मोदी एक मसीहा के रूप में दिखाई देते हैं.
सम्मेलन में मौजूद आदिवासी वर्ग से आने वाले अनुसूचित जनजातीय या दलित समाज के लोगों को मोदी को सम्मान दिलाने वाले देव पुरुष के रूप में देखना प्रारंभ किया होगा. यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने मोदी के गुणगान करते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री मोदी वैज्ञानिक के रूप में अधिक नजर आते हैं. युवाओं को स्टार्ट अप का मार्गदर्शक तो जिन लोगों को बिजली पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई , उनके लिए मोदी एक साथी हैं.कुल मिलाकर जिस व्यक्ति ने मोदी को जिस रूप में देखा उसे वैसे ही नजर आते हैं. अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय सहित केंद्रीय सरकार की विभिन्न योजनाओं को एक-एक कर गिनाते हुए कहा कि इनसे लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने श्रीमद्भागवत गीता से की पीएम मोदी पर लिखी किताब की तुलना
केन्द्रीय मंत्री सड़क मार्ग से उदयपुर से सम्मेलन स्थल पर पहुंचे. प्रारंभ में सांसद सीपी जोशी , चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम दक, और मंत्री श्री चंद कृपलानी सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया. अपने संबोधन के दौरान स्थानीय नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया.
पीएम के जन्मदिन की तैयारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है. पीएम मोदी इस दिन 72 साल के हो जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस मौके को खास बनाने में जुट गई है. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बना रही है. इसके तहत ही प्रदेश वार प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन हो रहा है. 'मोदी @20 सपने हुए साकार' पुस्तक कुल 21 अध्याय का एक संकलन है, जिसे देश की प्रतिष्ठित और अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हस्तियों ने लिखा है. इस पुस्तक की प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है.