ETV Bharat / state

राजन दुष्यंत ने एसपी का चार्ज संभाला, बोले-अफीम तस्करों के आका तक पहुंचेगी पुलिस - राजन दुष्यंत ने चित्तौड़गढ़ एसपी का कार्यभार संभाला

आईपीएस अधिकारी राजन दुष्यंत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ एसपी के रूप में कार्यभार संभाला (Rajan Dushyant takes charge of Chittorgarh SP). उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कानून व्यवस्था और आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर प्राथमिक रूप से काम किया जाएगा.

IPS Rajan Dushyant takes charge of Chittorgarh SP
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंतो
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 4:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजन दुष्यंत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ के नए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया (Rajan Dushyant takes charge of Chittorgarh SP). उन्होंने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन से चार्ज संभाला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं पर मुख्य फोकस होगा.

एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि खासकर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कानून व्यवस्था और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले की जनता के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व में यहां पुलिस उपअधीक्षक और एडिशनल एसपी के तौर पर काम करने के दौरान भी जनता का पूरा सहयोग मिला था. उम्मीद है कि आगे भी सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जनता को साथ लेकर अच्छी पुलिसिंग की व्यवस्था करें.

पढ़ें: कोटा: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, करीब तीन हजार लीटर वाश किया नष्ट

तस्करों के आका तक पहुंचने का प्रयास करेंगे: मादक पदार्थ तस्करी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ और मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर अफीम उत्पादन केंद्र हैं. ऐसे में हमारा प्रयास तस्करों के आका तक पहुंचने का रहेगा. दुष्यंत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ मध्य प्रदेश से सटा हुआ जिला है. अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. सोशल मीडिया की बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण फैक्ट है. उन्होंने कहा मेरी जनता से अपील है कि किसी प्रकार की पोस्ट डालने से पहले उसके दुष्परिणामों को भी देख लें. क्योंकि पुलिस आपत्तिजनक और वैमनस्य पैदा करने वाले कंटेंट को बर्दाश्त नहीं करेगी. मैंने पाली जिले में भी इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लिया और बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी. चित्तौड़गढ़ में भी सोशल मीडिया को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

चित्तौड़गढ़. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजन दुष्यंत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ के नए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया (Rajan Dushyant takes charge of Chittorgarh SP). उन्होंने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन से चार्ज संभाला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं पर मुख्य फोकस होगा.

एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि खासकर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कानून व्यवस्था और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले की जनता के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व में यहां पुलिस उपअधीक्षक और एडिशनल एसपी के तौर पर काम करने के दौरान भी जनता का पूरा सहयोग मिला था. उम्मीद है कि आगे भी सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जनता को साथ लेकर अच्छी पुलिसिंग की व्यवस्था करें.

पढ़ें: कोटा: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, करीब तीन हजार लीटर वाश किया नष्ट

तस्करों के आका तक पहुंचने का प्रयास करेंगे: मादक पदार्थ तस्करी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ और मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर अफीम उत्पादन केंद्र हैं. ऐसे में हमारा प्रयास तस्करों के आका तक पहुंचने का रहेगा. दुष्यंत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ मध्य प्रदेश से सटा हुआ जिला है. अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. सोशल मीडिया की बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण फैक्ट है. उन्होंने कहा मेरी जनता से अपील है कि किसी प्रकार की पोस्ट डालने से पहले उसके दुष्परिणामों को भी देख लें. क्योंकि पुलिस आपत्तिजनक और वैमनस्य पैदा करने वाले कंटेंट को बर्दाश्त नहीं करेगी. मैंने पाली जिले में भी इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लिया और बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी. चित्तौड़गढ़ में भी सोशल मीडिया को लेकर कदम उठाए जाएंगे.

Last Updated : Jul 2, 2022, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.