चित्तौड़गढ़. देश हो या प्रदेश, हर जगह कोरोना का साया बढ़ता जा रहा है. वहीं, देवउठनी एकादशी के साथ ही सावे शुरू हो गए. जिसके चलते राजस्थान सरकार ने विवाह समारोह में एकत्रित होने वाले भीड़ को देखते हुए मेहमानों की लिस्ट सौ तक सीमित कर दी और नियम का उल्लंघन ना हो इसके लिए चालान का भी प्रावधान किया गया. ऐसे में बुधवार रात जिले के आला अधिकरियों ने शहर की वाटिकाओं का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ेंः सीकर में 22 साल से फरार चल रहा हत्या का आरोपी गिरफ्तार
इसमें गाइडलाइन से अधिक मेहमान होने पर एक वाटिका में 30 हजार रुपए का चालान काटा है. इससे वाटिका संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार जिले में बुधवार से शुरू हुए शादी समारोह को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. जिला कलेक्टर केके शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में प्रशासन और पुलिस की टीम ने शहर में वाटिकाओं की जांच की.
शहर के सिंचाई नगर पर स्थित संगम वाटिका में आयोजित हो रहे शादी समारोह में सौ से अधिक लोगों की होने की सूचना मिली. इस पर एसडीएम श्याम सुंदर विश्नोई, प्रशिक्षु आरपीएस अनिल सारण, पुलिस उप अधीक्षक अमितसिंह, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता और थानाधिकारी थाना कोतवाली तुलसीराम की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. टीम को देख कर एकदम से हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष के लोगों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
टीम की ओर से निरीक्षण करने पर वहां सौ से अधिक लोग पाए गए और कोरोना गाइडलाइन की पालना भी नहीं हुई. मौके पर टीम ने पाया कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही है, जिस पर आयोजक के खिलाफ 25 हजार रुपए और वाटिका संचालक के खिलाफ 5 हजार रुपए का चालान काटा गया. जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से शहर के शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सिंचाई नगर के संगम वाटिका में रमेश पुत्र राजेश प्रजापत की शादी का आयोजन हो रहा था. जिसमें 100 से ज्यादा लोग आए हुए थे.
पढ़ेंः नागौर डबल मर्डर मामला : 4 आरोपियों को आजीवन कारावास, 1.20 लाख का जुर्माना
कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर टीम ने आयोजक के खिलाफ 25 हजार रुपए का और वाटिका संचालक के खिलाफ 5 हजार रुपए का चालान काटा. उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई और उनकी टीम की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल के निर्देशन में शहर में अन्य मैरिज गार्डन और विवाह स्थलों का भी जायजा लिया.