चित्तौड़गढ़. जिले में इन दिनों पंचायती राज चुनाव चल रहे हैं. वहीं प्रथम चरण के चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से बीत गए हैं. ऐसे में द्वितीय चरण में 105 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंच पद के लिए बुधवार को मतदान होगा.
इनमें से कई ग्राम पंचायते ऐसी भी है, जिसमें दो ईवीएम लगानी पड़ेगी. इसका मुख्य कारण यह है कि यहां 15 से ज्यादा प्रत्याशी मौजूद हैं. बता दें कि एक ईवीएम में 15 प्रत्याशी और एक प्रत्याशी के स्थान पर सबसे अंत में नोटा होता है. ऐसे में जहां 15 से ज्यादा प्रत्याशी होते हैं, वहां दो ईवीएम मशीन लगाई जाती है. द्वितीय चरण में ऐसी 6 ग्राम पंचायत चिहिन्त की गई है, जहां प्रशासन को चुनाव कराने में बड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी.
पढ़ेंः गांवां री सरकार: दूसरे चरण में सीकर की 67 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में तीन चरण में पंचायत राज चुनावों होनें है. इनमें से द्वितीय चरण में चित्तौड़गढ़, कपासन, भूपालसागर और राशमी पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार को मतदान होगा. इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली और मंगलवार दोपहर मतदान दल रवाना हुए जो, सभी अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं.
वहीं जानकारी मिली है कि कुछ ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 15 से अधिक दावेदार हैं. ऐसी ग्राम पंचायतों में बैलेट यूनिट लगानी पड़ेगी. वहीं 4 ग्राम पंचायतों में तो एक बैलेट यूनिट से ही मतदान हो जाएगा, लेकिन 4 ग्राम पंचायतों में दो बैलेट यूनिट पर मतदान होगा.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव- 2020: अलवर में द्वितीय चरण के मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
ऐसे में ऐसे मतदान केन्द्र पर तैनात मतदान दल को विशेष सावधानी रखने को कहा गया है. जानकारी में सामने आया है कि जिले के भूपालसागर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 17 प्रत्याशी हैं. साथ ही कपासन तहसील के रूपाखेड़ी में 26, सिंहपुर में 18, बालरड़ा में 17 और दामाखेड़ा में 17 में प्रत्याशी हैं. वहीं राशमी तहसील के भीमगढ़ में 20 प्रत्याशी हैं, जिनमें मतदान के लिए दो ईवीएम लगेगी.