चित्तौड़गढ़. बीते दो दिन पहले बड़ीसादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल पितलिया के साले कुश शर्मा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ा था. ब्यूरो ने इस मामले में चेयरमैन को भी आरोपी बना रखा है. ब्यूरो की कार्रवाई के बाद से ही चेयरमैन पितलिया फरार है, जिसकी मुश्किलें और भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
ब्यूरो की उदयपुर टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा गुरुवार को पितलिया के घर तलाशी ली गई. इस दौरान उसके घर से एक रिवाल्वर मिली. बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया, रिवाल्वर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और उससे वैध लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया है. हांलाकि, अभी तक लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. वहीं पुलिस के अनुसार लाइसेंस नहीं होने की दशा में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पालिकाध्यक्ष का साला 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इधर, भ्रष्टाचार के आरोपी चैयरमेन के फरार होने पर विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गई है. उसके साले शर्मा का रिमांड पर लिया गया है. बता दें, एक ठेकेदार के पुराने बिल को पास करने की एवज में चेयरमैन ने 2 लाख का बतौर रिश्वत चेक लिया गया था. उस चेक को भुनाने के लिए चेयरमैन ने अपने साले को बैंक भेजा, जहां जैसे ही राशि निकाली गई. ब्यूरो उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में टीम ने उसे दबोच लिया. इस कार्रवाई के बाद से ही चेयरमैन पितलिया फरार है.