चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर क्षेत्र के गणेशपुरा गांव निवासी चार दिन से लापता युवती का शव मंगलवार को जाशमा के ढाणी मार्ग पर एक खाई में क्षत-विक्षत हालत में मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भूपालसागर चिकित्सालय भिजवाया.
थाना प्रभारी कैलाश चंद्र पालीवाल ने बताया कि मायके पक्ष की रिपोर्ट में ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि भोपाल सागर क्षेत्र के गणेशपुरा की रहने वाली 35 वर्षिया रत्नी पत्नी गोपाल बैरवा रेलमंगरा थाना क्षेत्र से चार दिनों से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सुबह लापता युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में जाशमा से ढाणी मार्ग पर एक खाई में पड़ा मिला.
शव देखकर ग्रामीणों ने सूचना देकर पहचान कराई तो उसकी शिनख्त रत्नी के रूप में हुई. इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचित किया गया. घटना के बाद पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित कपासन उपाधीक्षक बुद्धराज टांक, कपासन थानाधिकारी गजेन्द्र सिह, भोपालसागर एसएचओ कैलाश पालीवाल मौके पर पहुंचे. इधर ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. विवाहिता का शव मिलने के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया. घटना के बाद युवती के भाई ने भोपालसागर थाने में मामला दर्ज कराया.