ETV Bharat / state

जिला प्रमुख ने बुलाई प्रधान और विकास अधिकारियों की बैठक, सरपंचों के भुगतान अटकने पर जताई नाराजगी - चित्तौड़गढ़ में अधिकारियों की बैठक

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को जिला परिषद के जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में आज जिले के समस्त प्रधान और विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई गई. इसका मुख्य उद्देश्य प्रधान औरविकास अधिकारी के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना, पंचायत समिति का कार्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित होने तथा ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करना है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Officers meeting in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में जिला प्रमुख ने प्रधान और विकास अधिकारियों की ली बैठक
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:58 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद के जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में आज जिले के समस्त प्रधान और विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई गई. इसका मुख्य उद्देश्य प्रधान औरविकास अधिकारी के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना, पंचायत समिति का कार्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित होने तथा ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करना है.

प्रारंभ में उपस्थित अधिकारियों का सामान्य परिचय लिया गया और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. प्रमुख, जिला परिषद की ओर से जिले में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारियों को एक से अधिक ग्राम पंचायतों का कार्यभार दिये जाने के क्या कारण है? इसी क्रम में प्रधान पंचायत समिति, निम्बाहेडा और बड़ी सादड़ी में ग्राम विकास अधिकारियों के अधिकांश पद रिक्त होने से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन नहीं होना बताया.

इस पर विकास अधिकारियों की ओर से राज्य सरकार स्तर से सहायक विकास अधिकारियों और कनिष्ठ सहायकों को ग्राम विकास अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार नहीं देने के निर्देश प्रदान किये जाने से ग्राम विकास अधिकारियों को रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया जाना बताया.

बैठक में प्रधान निम्बाहेड़ा की ओर से डीएमएफटी योजना के तहत सरपंचगणों द्वारा कराये गये कार्यों के उपयोगिता और कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बावजूद भी आदिनांक तक भुगतान नहीं होने संबंधी समस्या से अवगत कराया. इस पर प्रमुख की ओर से प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इस विषय पर चर्चा कर शीघ्रताशीघ्र कार्रवाई कराने के लिए आश्वस्त किया.

पढ़ें- उदयपुर पहुंचे अजय माकन, कहा- भाजपा डरा-धमका कर राजनीति कर रही है

प्रमुख जिला परिषद द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने की जानकारी चाहने पर विकास अधिकारी पंचायत समिति, भदेसर की ओर से पंचायत समिति क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने की जानकारी दी इस पर प्रमुख की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

प्रकरणों के निस्तारण चित्तौड़गढ़ टॉप पर

कोरोना संक्रमण के लिए चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन के लिए खुशखबरी है. प्रकरणों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिला टॉप पर रहा. जिला कलक्टर के के शर्मा के निर्देशन में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जिले में प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जा रहा ह. प्राप्त जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों एवं छह माह से अधिक लंबित प्रकरणों के निस्तारण के मामले में राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है।.इसके लिए जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को बधाई दी है.

चित्तौड़गढ़ में अमृत महोत्सव को लेकर सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत आज दांडी यात्रा के समापन के अवसर पर "दांडी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता" विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. चित्तौड़गढ़ से भी कई लोगों ने इस कांफ्रेंस में अपनी सहभागिता की निभाई.

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद के जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में आज जिले के समस्त प्रधान और विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई गई. इसका मुख्य उद्देश्य प्रधान औरविकास अधिकारी के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना, पंचायत समिति का कार्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित होने तथा ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करना है.

प्रारंभ में उपस्थित अधिकारियों का सामान्य परिचय लिया गया और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. प्रमुख, जिला परिषद की ओर से जिले में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारियों को एक से अधिक ग्राम पंचायतों का कार्यभार दिये जाने के क्या कारण है? इसी क्रम में प्रधान पंचायत समिति, निम्बाहेडा और बड़ी सादड़ी में ग्राम विकास अधिकारियों के अधिकांश पद रिक्त होने से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन नहीं होना बताया.

इस पर विकास अधिकारियों की ओर से राज्य सरकार स्तर से सहायक विकास अधिकारियों और कनिष्ठ सहायकों को ग्राम विकास अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार नहीं देने के निर्देश प्रदान किये जाने से ग्राम विकास अधिकारियों को रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया जाना बताया.

बैठक में प्रधान निम्बाहेड़ा की ओर से डीएमएफटी योजना के तहत सरपंचगणों द्वारा कराये गये कार्यों के उपयोगिता और कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बावजूद भी आदिनांक तक भुगतान नहीं होने संबंधी समस्या से अवगत कराया. इस पर प्रमुख की ओर से प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इस विषय पर चर्चा कर शीघ्रताशीघ्र कार्रवाई कराने के लिए आश्वस्त किया.

पढ़ें- उदयपुर पहुंचे अजय माकन, कहा- भाजपा डरा-धमका कर राजनीति कर रही है

प्रमुख जिला परिषद द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने की जानकारी चाहने पर विकास अधिकारी पंचायत समिति, भदेसर की ओर से पंचायत समिति क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने की जानकारी दी इस पर प्रमुख की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

प्रकरणों के निस्तारण चित्तौड़गढ़ टॉप पर

कोरोना संक्रमण के लिए चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन के लिए खुशखबरी है. प्रकरणों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिला टॉप पर रहा. जिला कलक्टर के के शर्मा के निर्देशन में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जिले में प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जा रहा ह. प्राप्त जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों एवं छह माह से अधिक लंबित प्रकरणों के निस्तारण के मामले में राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है।.इसके लिए जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को बधाई दी है.

चित्तौड़गढ़ में अमृत महोत्सव को लेकर सम्मेलन का आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत आज दांडी यात्रा के समापन के अवसर पर "दांडी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता" विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. चित्तौड़गढ़ से भी कई लोगों ने इस कांफ्रेंस में अपनी सहभागिता की निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.