चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना पुलिस की ओर से बाड़े से अफीम व डोडा चूरा पकड़ने के मामले में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बाड़ा मालिक के घर की भी तलाशी ली है. इसमें आरोपित के घर से 2 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई है. इस पर एक और प्रकरण बस्सी थाने में दर्ज किया गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पकड़ी गई अफीम का मूल्य 4 लाख से अधिक बताया जा रहा (Illegal opium worth Rs 4 lakh seized in Chittorgarh) है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि जिला विशेष टीम चित्तौड़गढ़ व थाना बस्सी की मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई. जिला स्पेशल टीम प्रभारी विक्रमसिंह की सूचना पर बस्सी थानान्तर्गत बल्दरखा गांव में श्रीराम सुथार के बाड़े में दबिश देकर कुल 18 क्विंटल 19 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा चूरा, 4 किलो 350 ग्राम अवैध अफीम, एक देशी पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतूस तथा 9 वाहनों को जब्त किया था. मौके से गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ की.
इसी क्रम में पुलिस ने बाड़े के मालिक बल्दरखा सुथार के आवासीय मकान की तलाशी ली. इस पर मकान से कुल 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम मिली. इस पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गंगरार डिप्टी सीताराम को सौंपा है. मौके पर कार्रवाई में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रमसिंह, बस्सी थानाधिकारी गणपतसिंह, एएसआई लक्ष्मणसिंह, हेड कांस्टेबल विक्रमसिंह, कांस्टेबल चन्द्रकरणसिंह, मिठुलाल, राजदीपसिंह, दिनेश कुमार, दुर्गाराम, अजय, शांतिलाल, रोशनलाल, नन्दकिशोर, हरप्रीत व महिला कांस्टेबल ललिता की टीम ने दबिश दी.
पढ़ें: Chittorgarh Crime News: 33 कट्टों में ले जा रहे 6 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार
11 तक पुलिस रिमांड पर सौंपे आरोपी: गंगरार पुलिस उप अधीक्षक सीताराम ने बताया कि बाड़े से पकड़ी अफीम व डोडा चूरा के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को चित्तौड़गढ़ के एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया है. यहां से इन सभी को 11 मई तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं. पुलिस मारवाड़ के इन तस्करों से चित्तौड़गढ़ के स्थानीय तस्करों के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.