चित्तौड़गढ़. डीएसटी व सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 6 किलोग्राम अवैध अफीम सहित कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले हैं. पकड़ी गई अफीम की बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सदर निम्बाहेड़ा थाना अंतर्गत अहीरपूरा सरहद हाइवे पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आती हुई एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जिसमें चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने कार को हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देख कर वाहन चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा. जिसे पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर पकड़ा.
पढ़ें: कार के दरवाजों के नीचे रेलिंग काट छुपाया मादक पदार्थ, 45 लाख की अफीम और एमडीएमए सहित 3 गिरफ्तार
पुलिस ने वाहन चालक से भागने का कारण पूछा, तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. कार में संदिग्ध वस्तु होने की संभावना पर पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार के एयर कंडीशनर डेस्क बोर्ड में स्कीम बनाकर छुपाई हुई अफीम मिली. पुलिस टीम ने जब इस अफीम को लेकर पूछताछ की, तो वाहन चालक व उसके साथी जवाब नहीं दे पाए.
पढ़ें: Opium Smuggling in Pratapgarh : 5 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, बरामद अफीम की कीमत 10 लाख रुपए
पुलिस ने नियमानुसार अफीम का वजन किया तो कुल वजन 6 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने अवैध अफीम व कार को जब्त कर कार चालक मध्यप्रदेश के करौली थाना निवासी 25 वर्षीय राजेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह व उसके साथी 36 वर्षीय ईश्वरसिंह पुत्र शम्भुसिंह एवं 36 वर्षीय गुलाबसिंह पुत्र सुल्तानसिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है. बता दे कि बाजार में प्रति किलो अफीम की कीमत करीब 50000 रुपए है. इस आधार पर पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है.