चित्तौड़गढ़. डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने सोमवार तड़के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान करीब ढाई क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित ब्रेजा कार को जब्त किया है. हालांकि ड्राइवर पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. जब्त डोडा चूरा की मार्केट वैल्यू करीब साढे़ सात लाख से अधिक आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत मय टीम व बेंगू थाने के पुलिस उप निरीक्षक अजयराज सिंह मय जाप्ते बेंगू थाना के सामरिया तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे. नाकाबंदी के दौरान बलवंत नगर चौराहे की तरफ से तेज गति से आती हुई ब्रेजा कार दिखाई दी. अचानक चालक पुलिस टीम को देखकर कार को रोककर मौके से भाग गया. जिसका पुलिस ने काफी पीछा गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रहा.
पढ़ेंः बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गाड़ी में कोई अवैधानिक वस्तु होने की आशंका में पुलिस टीम के तलाशी लेने पर कार के अंदर 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला. जिसका वजन कुल वजन 243.370 किलोग्राम था. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर लिया. पुलिस थाना बेंगू पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस टीम कार के नंबरों के आधार पर अरोपी तक पहुंचने के प्रयासों में जुटी है. इस कार्रवाई को करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, अजय, दुर्गाराम, दिनेश, भागीरथ, विष्णु प्रसाद व फोरु लाल शामिल थे.