ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News : बोरे में बंद मिली लाश की हुई शिनाख्त, प्रेम विवाह के चलते हत्या का आरोप... - identification of the dead body found in the sack

चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में वागन नदी की पुलिया के नीचे बोरे में बंद शव मिलने के मामले में मृतक की शिनाख्त (identification of the dead body found in the sack) हो गई है. मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं. परिजनों ने प्रेम विवाह करने के कारण उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रेम विवाह के चलते जताई हत्या की आशंका
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 4:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में पुलिस हाज्याखेड़ी पुलिया के नीचे बोरे में बंद शव मिलने के मामले में मृतक की शिनाख्त (Identification of the dead body found in the sack) हो गई है. मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रेम विवाह करने के कारण उसकी हत्या की गई है. भदेसर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

शनिवार को भदेसर थाना क्षेत्र में वागन नदी पर हाज्याखेड़ी पुलिया के नीचे बोरे में बंद एक युवक का शव मिला था. सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की थी. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. इस मामले में रविवार को मृतक युवक की शिनाख्त हो गई. मृतक के पहचान के लिए परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. मृतक की शिनाख्त शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला मुख्यालय पर विष्णु टॉकीज के पास रहने वाले मोनू दुबे पुत्र श्याम दुबे (शर्मा) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस के अलावा सदर थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ भी जिला चिकित्सालय पहुंचे.

पढ़े: Chittorgarh crime News: वागन नदी की पुलिया के नीचे लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है कि मृतक मोनू ने गंगरार उपखण्ड क्षेत्र में रहने वाले छोटू सिंह की पुत्री से प्रेम विवाह किया था, लेकिन पुलिस ने दोनों को जयपुर से बरामद किया था. बाद में दोनों अलग-अलग रह रहे थे. वहीं, मोनू भीलवाड़ा में रह रहा था. इसी रंजिशवश उसकी हत्या कर दी. इधर, भदेसर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.

गौरतलब है कि जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में उदयपुर सिक्सलेन पर नदी पुलिया के नीचे शव पड़ा मिला था. शव दो-तीन दिन पुराना होकर पानी की सतह पर आ गया था. जिसे भदेसर थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतक की शिनाख्तगी का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मोनू की तलाश कर रहे परिजनों को शंका हुई और जिला चिकित्सालय पहुंच गए.

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में पुलिस हाज्याखेड़ी पुलिया के नीचे बोरे में बंद शव मिलने के मामले में मृतक की शिनाख्त (Identification of the dead body found in the sack) हो गई है. मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रेम विवाह करने के कारण उसकी हत्या की गई है. भदेसर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

शनिवार को भदेसर थाना क्षेत्र में वागन नदी पर हाज्याखेड़ी पुलिया के नीचे बोरे में बंद एक युवक का शव मिला था. सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की थी. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. इस मामले में रविवार को मृतक युवक की शिनाख्त हो गई. मृतक के पहचान के लिए परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. मृतक की शिनाख्त शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला मुख्यालय पर विष्णु टॉकीज के पास रहने वाले मोनू दुबे पुत्र श्याम दुबे (शर्मा) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस के अलावा सदर थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ भी जिला चिकित्सालय पहुंचे.

पढ़े: Chittorgarh crime News: वागन नदी की पुलिया के नीचे लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है कि मृतक मोनू ने गंगरार उपखण्ड क्षेत्र में रहने वाले छोटू सिंह की पुत्री से प्रेम विवाह किया था, लेकिन पुलिस ने दोनों को जयपुर से बरामद किया था. बाद में दोनों अलग-अलग रह रहे थे. वहीं, मोनू भीलवाड़ा में रह रहा था. इसी रंजिशवश उसकी हत्या कर दी. इधर, भदेसर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.

गौरतलब है कि जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में उदयपुर सिक्सलेन पर नदी पुलिया के नीचे शव पड़ा मिला था. शव दो-तीन दिन पुराना होकर पानी की सतह पर आ गया था. जिसे भदेसर थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतक की शिनाख्तगी का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मोनू की तलाश कर रहे परिजनों को शंका हुई और जिला चिकित्सालय पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.