चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में पुलिस हाज्याखेड़ी पुलिया के नीचे बोरे में बंद शव मिलने के मामले में मृतक की शिनाख्त (Identification of the dead body found in the sack) हो गई है. मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रेम विवाह करने के कारण उसकी हत्या की गई है. भदेसर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
शनिवार को भदेसर थाना क्षेत्र में वागन नदी पर हाज्याखेड़ी पुलिया के नीचे बोरे में बंद एक युवक का शव मिला था. सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की थी. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. इस मामले में रविवार को मृतक युवक की शिनाख्त हो गई. मृतक के पहचान के लिए परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. मृतक की शिनाख्त शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला मुख्यालय पर विष्णु टॉकीज के पास रहने वाले मोनू दुबे पुत्र श्याम दुबे (शर्मा) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस के अलावा सदर थानाधिकारी चित्तौड़गढ़ भी जिला चिकित्सालय पहुंचे.
परिजनों का आरोप है कि मृतक मोनू ने गंगरार उपखण्ड क्षेत्र में रहने वाले छोटू सिंह की पुत्री से प्रेम विवाह किया था, लेकिन पुलिस ने दोनों को जयपुर से बरामद किया था. बाद में दोनों अलग-अलग रह रहे थे. वहीं, मोनू भीलवाड़ा में रह रहा था. इसी रंजिशवश उसकी हत्या कर दी. इधर, भदेसर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
गौरतलब है कि जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में उदयपुर सिक्सलेन पर नदी पुलिया के नीचे शव पड़ा मिला था. शव दो-तीन दिन पुराना होकर पानी की सतह पर आ गया था. जिसे भदेसर थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतक की शिनाख्तगी का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान मोनू की तलाश कर रहे परिजनों को शंका हुई और जिला चिकित्सालय पहुंच गए.