चित्तौड़गढ़. जिले में चित्तौड़गढ़-कोटा फोरलेन पर रविवार दोपहर अनियंत्रित कार डिवाइडर की रेलिंग में जा घुसी. इस हादसे में कार में सवार पति की मौत हो गई जबकि पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बेगूं थाना पुलिस ने अहमदाबाद में रहने वाले परिजनों को इसकी सूचना दी है. इस पर परिजन बेगू चिकित्सालय के लिए रवाना हो गए हैं.
कार की गति इतनी तेज थी कि रेलिंग का सरिया कार के आरपार निकल गया. ड्राइविंग सीट की तरफ सरिया होने के कारण कार चला रहे व्यक्ति की गर्दन का काफी हिस्सा कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: शिक्षिका पत्नी को स्कूल से लेने जा रहे शिक्षक पति की सड़क हादसे में मौत
जानकारी में सामने आया कि बेगूं थाना क्षेत्र में हाईवे पर मांडना के पास स्थित नितिन स्पिनर्स धागा फैक्ट्री के सामने यह हादसा हुआ है. इसमें चित्तौड़गढ़ की ओर से कोटा जा रही कार धागा फैक्ट्री के निकट असंतुलित हो गई और डिवाइडर पर लगाए लोहे की रेलिंग में घुस गई. रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा कार के आर-पार निकल गया. इससे कार सवार कोटा निवासी राकेश सिंह की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी अर्चना, पुत्र सत्यम व पुत्री आस्था घायल हो गए.
हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कार में फंसे राकेश सिंह को बाहर निकाला. तब तक हादसे की सूचना मिलने पर बेगूं थाने से एएसआई राधेश्याम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. राकेश के शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. उसकी पत्नी और बच्चों का उपचार करवाया जा रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को भी दी गई है, जो अहमदाबाद से रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि राकेश सिंह अहमदाबाद का रहने वाला है और शिवपुरी जा रहा था.