चित्तौड़गढ़. राजनीति में भी शुभ मुहूर्त का बहुत महत्व है. जिले में शुक्रवार को ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हुए हैं. शनिवार को नव निर्वाचित प्रधानों और उप प्रधानों ने कार्यभार ग्रहण किया. शनिवार को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के अलावा भदेसर पंचायत समिति के प्रधान और उप प्रधान ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया. जानकारों के अनुसार दो दिन बाद मलमास लग रहा है और रविवार का अवकाश है. चूंकि मलमास में मांगलिक कार्य नहीं होते, ऐसे में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि शनिवार को ही कार्य भार ग्रहण कर रहे हैं.
जहां जिला प्रमुख और उपप्रमुख कार्यभार शनिवार को ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं, उनके अगले महीने कार्यभार संभालने की संभावना है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान देवेंद्र कुमार ने शनिवार को एक सादे समारोह में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया. चित्तौड़गढ़ की नवनिर्वाचित प्रधान देवेंद्र कवर और उप प्रधान पप्पू बाई जाट ने भी कार्यभार ग्रहण किया. कोरोना संक्रमण के चलते कम कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- जेके लोन अस्पताल: संगीता बेनीवाल निरीक्षण के लिए पहुंचीं हॉस्पिटल, बीजेपी नेताओं के आने से पहले ही विरोध की चेतावनी
इस दौरान विशिष्ट पदाधिकारियों को ही बुलाया गया था. इस अवसर पर भाजपा के ग्रामीण अंचल से आए कार्यकर्तओं में भी खुशी का माहौल देखा गया. पदभार ग्रहण समारोह में जिला परिषद सदस्य और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, पार्षद अनिल ईनाणी, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, पूर्व महामंत्री रामगोपाल ओझा, शैलेंद्र झवर, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गंगरार पंचायत समिति की प्रधान बनी लक्ष्मी कंवर
गंगरार पंचायत समिति की प्रधान लक्ष्मी कंवर ने पदभार संभाल लिया. पदभार के बाद प्रधान आयोजन स्थल पर पहुंची, जहां पर वार्ड सदस्यों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया गया है. इस मौके पर प्रधान लक्ष्मी कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या का समय पर समाधान करने की कोशिश की जाएगी. इंटक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम सिंह राणावत सहित पार्टी के कई नेता समारोह में मौजूद रहे. पार्टी की ओर से नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का भी फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया है.
रतनगढ़ पंचायत समिति में प्रधान ने कार्यभार संभाला
रतनगढ़ पंचायत समिति में नवनिर्वाचित कांग्रेस की प्रधान मोहिनी देवी खीचड़ ने शनिवार को पूजा अर्चना के बाद समारोह पूर्वक कार्यभार ग्रहण किया है. इस अवसर पर उपस्थित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि क्षेत्र का विकास प्रमुख मुद्दा रहना चाहिए, इसमें प्रयास सम्मिलित होने चाहिए. चूरू के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि जिस प्रकार मर्यादित कार्यक्रम हुआ है. वैसे ही विकास के काम भी बहुत होंगे. समारोह को निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूसाराम गोदारा, इंद्राज खीचड़, रमेशचंद्र इंदौरिया आदि ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभागार में हुए कार्यक्रम में निवर्तमान प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा ने डायरी-पैन भेंट किया. प्रधान मोहिनी देवी और उप प्रधान रक्षपाल नायक का विकास अधिकारी दलीप कुमार सहित कई जनों ने पुष्पाहार से स्वागत किया. इस मौके पर गिरधारी लाल बांगड़वा, सुरेन्द्र हुड्डा सहित भाजपा और कांग्रेस सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे.
सम पंचायत समिति के प्रधान बने तनेसिंह सोढ़ा
जैसलमेर की पंचायत समिति सम के प्रधान पद पर भाजपा के तनेसिंह सोढ़ा काबिज हुए हैं. उन्होंने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण समारोह में सोढ़ा के समर्थकों सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सोढ़ा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया है. नवनिर्वाचित प्रधान तनेसिंह सोढ़ा ने इस अपनी जीत का श्रेय भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत प्रताप पुरी, भाजपा कार्यकर्ता और जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सम पंचायत समिति के प्रत्येक नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाकर प्रधानमंत्री मोदी के नारे सबका साथ-सबका विकास को सार्थक करना है.
सीकर के फतेहपुर में शांति देवी बनी प्रधान
पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान शांति देवी ने शनिवार को विधायक हाकम अली खां के मुख्य आतिथ्य में कार्यभार ग्रहण किया है. विकास अधिकारी सुनील कुमार ढाका ने प्रधान को कार्यभार सौंप है. इसके बाद पंचायत समिति सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक हाकम अली खां ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से कांग्रेस का प्रधान बना है.