कपासन (चित्तौड़गढ़). राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कपासन के लोगों से ईमानदार नगर पालिका बनाने की अपील की.
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कटारिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हल्ला बोला. विधानसभा चुनावों में किसानों के कर्ज माफ करने, बेराजगारों को भत्ता देने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में तारों में बिजली नहीं आती लेकिन बिलों से लोगों को करंट का झटका लगता है.
पढे़ं: अजमेर: 26 जनवरी को राजपथ पर फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करेंगी स्वाति राठौड़
कटारिया ने कहा कि सीमा पर जवान मुस्तैदी से तैनात है. अब पत्थरबाजों की हिम्मत नहीं है की वो सेना पर पत्थर मारें. सीमा पर की गोली से हमारा एक सैनिक शहीद होता है तो हमारे सैनिक उनके 3 सैनिकों को मार के आते हैं. भाजपा ने देश को ऐसे हाथों में सौंपा है की वो दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरू कहलाने लगेगा. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जुठन खाने वाले प्रत्याशियों से दूरी बनाएं चाहे वो किसी भी दल का हो.
डूंगरपुर में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर के बीच चुनावी पारा गर्म
डूंगरपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां निकाय चुनाव में जीत को लेकर पुरजोर तैयारी कर रही हैं. बीजेपी ने डूंगरपुर नगर परिषद में पार्टी की जीत को लेकर चुनाव संयोजक की नियुक्ति भी कर दिया है.