कपासन (चित्तौड़गढ़). उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर ने स्पेशल ट्रेन से कपासन पहुंचकर निरीक्षण किया. चित्तौड़गढ़ के बेराज जंक्शन स्टेशन से जीएम स्पेशल ट्रेन से कपासन के बीच स्पीड ट्रायल के बाद शुक्रवार सुबह 10:30 बजे कपासन स्टेशन पहुंचे.
स्टेशन पहुंचते ही जीएम आनंद प्रकाश का ढोल नगाड़ों से स्वागत कर मेवाड़ी परम्परा से पगड़ी पहना गई. इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर,मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर, दरगाह कमेटी सदस्यों, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रमोद मोदी सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने स्वागत किया. साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए सांसद जोशी ने बुद्धाखेडावासियों के लिए फुटओवर ब्रिज निर्माण और रंडियारडी आरयुबी में जलभराव की समस्याओं से भी अवगत कराया.
पढ़ें- स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं
वहीं जीएम के कपासन रेल्वे स्टेशन आने पर भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने क्षैत्र मे तथा स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार करने के लिये अलग से ज्ञापन दिया. पार्षद राजीव सोनी, दरगाह कमेटी के सदस्य सहीत कई लोगों ने जीएम के समक्ष रेलवे सम्बिधित समस्या रखी. इस अवसर पर जीएम ने गैंगमैंनो से भी ट्रेक के संबंधित तकनिकी चर्चा की.