ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन के सोनियाना गांव में किया गया गवरी नृत्य का मंचन - राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ में कपासन के सोनियाना गांव में बुधवार को मेवाड़ अंचल के प्रसिद्व गवरी नृत्य का मंचन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. साथ ही सभी कलाकारों ने मास्क लगा रखे थे.

chittaurgarh kapasan news, rajasthan news
कपासन के सोनियाना गांव में किया गया गवरी नृत्य का मंचन
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:23 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). मेवाड़ अंचल का प्रसिद्व गंवरी नृत्य भी कोरोना की मार से अछुता नहीं रहा है. कोरोना के चलते इस नृत्य को भी ग्रहण सा लग गया. फिर भी देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए सोनियाना गांव में बुधवार को कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर गवरी नृत्य का मंचन किया.

रक्षाबंधन के अगले दिन से शुरू होने वाला ये नृत्य श्राद्व पक्ष के अंतिम दिन तक आयोजित होता है. कलाकार गांव-गांव जाकर इस नृत्य का मंचन करते हैं. देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए ये नृत्य एक गोले में किया जाता है. इस नृत्य की एक विशेषता ये है कि इसमें कोई भी महिला अभिनय नहीं करती है. पुरूष ही महिला का अभिनय करते हैं. वहीं, इसका सारा खर्चा ग्रामिण वहन करते हैं.

ये भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गवरी में दो मुख्य पात्र होते हैं. राईबूढ़िया और राईमाता. राईबूढ़िया को भगवान शिव और राईमाता को माता पार्वती माना जाता है. इसलिए दर्शक इन पात्रों की पूजा भी करते हैं. गवरी का मूल कथानक भगवान शिव और भस्मासुर से संबंधित है. इसका नायक राईबूढ़िया होता है जो, भगवान शिव और भस्मासुर का प्रतीक है. राईबूड़िया की वेशभूषा विशिष्ट होती है. उसके हाथ में लकड़ी की खडग, कमर में मोटे घुघरूओं की पट्टी, जांघिया और मुंह पर विचित्र कलात्मक मुखौटा होता है. इसकी जटा और भगवा पहनावा भगवान शिव का प्रतीक है. वहीं, हाथ का कड़ा और मुखौटा भस्मासुर का द्योतक है.

कपासन (चित्तौड़गढ़). मेवाड़ अंचल का प्रसिद्व गंवरी नृत्य भी कोरोना की मार से अछुता नहीं रहा है. कोरोना के चलते इस नृत्य को भी ग्रहण सा लग गया. फिर भी देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए सोनियाना गांव में बुधवार को कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर गवरी नृत्य का मंचन किया.

रक्षाबंधन के अगले दिन से शुरू होने वाला ये नृत्य श्राद्व पक्ष के अंतिम दिन तक आयोजित होता है. कलाकार गांव-गांव जाकर इस नृत्य का मंचन करते हैं. देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए ये नृत्य एक गोले में किया जाता है. इस नृत्य की एक विशेषता ये है कि इसमें कोई भी महिला अभिनय नहीं करती है. पुरूष ही महिला का अभिनय करते हैं. वहीं, इसका सारा खर्चा ग्रामिण वहन करते हैं.

ये भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गवरी में दो मुख्य पात्र होते हैं. राईबूढ़िया और राईमाता. राईबूढ़िया को भगवान शिव और राईमाता को माता पार्वती माना जाता है. इसलिए दर्शक इन पात्रों की पूजा भी करते हैं. गवरी का मूल कथानक भगवान शिव और भस्मासुर से संबंधित है. इसका नायक राईबूढ़िया होता है जो, भगवान शिव और भस्मासुर का प्रतीक है. राईबूड़िया की वेशभूषा विशिष्ट होती है. उसके हाथ में लकड़ी की खडग, कमर में मोटे घुघरूओं की पट्टी, जांघिया और मुंह पर विचित्र कलात्मक मुखौटा होता है. इसकी जटा और भगवा पहनावा भगवान शिव का प्रतीक है. वहीं, हाथ का कड़ा और मुखौटा भस्मासुर का द्योतक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.