ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया 'पापी', फोन टैपिंग केस में कहा- मैं वॉयस सैंपल देने को तैयार

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) राजस्थान में कोरोना से लोगों की हुई मौतों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गहलोत सरकार को पापी बताने के साथ-साथ फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में कहा कि जरुरत पड़ी तो वे वॉयस सैंपल (voice sample) देने के लिए भी तैयार हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना, Gajendra Singh Shekhawat targeted Gehlot
गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 1:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. सर्किट हाऊस में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो जनता के टैक्स के पैसों से खरीद कर वेंटिलेटर (ventilator) भेजे थे, उनमें से अधिकतर वेंटिलेटर बाथरूम के कबाड़ में पड़े हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह (Union Minister Gajendra Singh) ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार पापी सरकार है. अगर राजस्थान में वेंटिलेटर की कमी से एक भी आदमी की मृत्यु हुई है, तो उसका सारा दोष अशोक गहलोत की सरकार का है. इस जीवन में नहीं तो किसी न किसी जीवन में इस बात का भुगतान उनको करना पड़ेगा.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना (1)

पढ़ें- कार्मिक विभाग के आदेश के विरोध में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, आंदोलन की दी चेतावनी

वॉयस सैंपल देने को तैयार- शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन तथाकथित ऑडियो सैंपल (audio sample) मुख्यमंत्री के घर से लीक किया गया, उस दिन में दिल्ली में था. जब मीडिया के लोगों से बात हुई तभी मैं दिल्ली में था. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने टीवी पर आकर स्टेटमेंट दिया था कि हमने कोई वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड नहीं किया है, यह राजस्थान की परंपरा में नहीं है. उस दिन मैंने उन पर भरोसा करके गलती की थी.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना (2)

उस दिन में दिल्ली में था, जब राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में भी सरकार ने यह कहा कि ऑडियो रिकॉर्ड किया है, तब भी में दिल्ली में था. इस मामले में प्रदेश के मंत्री शांतिलाल धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने सदन में भाषण दिया था, तब भी में दिल्ली में ही था. इन सभी परिस्थितियों में दिल्ली में होने के कारण मैंने ऑडियो लीक का प्रकरण दिल्ली में दर्ज कराया था.

कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह (Union Minister Gajendra Singh) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में आंतरिक लोकतंत्र है. भारतीय जनता पार्टी में यह पद्धति नहीं है कि कोई व्यक्ति पार्टी से बड़ा हो जाए और बड़ा होकर के अपने आप को पार्टी से आगे बढ़ने की कोशिश करें. भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरप्रदेश में चुनाव हुए तब किसी ने नहीं सोचा था कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होंगे. उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी कौन मुख्यमंत्री होगा यह पता नहीं था, यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरा नहीं है, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड का अधिकार है मुख्यमंत्री तय करना.

बयानबाजी बर्दाश्त की कोई गुंजाइश नहीं

बयानबाजी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि जो बयानबाजी हो रही है, उसका भारतीय जनता पार्टी में मैकेनिजम में है. ऐसे अनुशासनहीनता करने वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी को बर्दाश्त के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. जो भारतीय जनता पार्टी के संवैधानिक परंपराएं हैं, उस परंपरा के आधार पर उनको पूछताछ भी होगी, नोटिस भी जारी किए हैं. निश्चित रूप से उन्हें जवाब देना ही पड़ेगा.

पढ़ें- Phone Tapping Case पर सियासी रार, महेश जोशी और गजेंद्र शेखावत में Twitter War

पेट्रोल की कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने राज्य सरकार को ही जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या कोई भी सरकारी बॉडी पेट्रोल डीजल के मूल्यों को नियंत्रित नहीं करती है. दुनिया के पेट्रोलियम पदार्थ और डॉलर के प्राइस के मूल्य के अनुसार ही देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य तय होते हैं, लेकिन उसमें जिस तरह से टैक्स लगाए गए हैं.

देश की सरकार ने भी टैक्स लगाया हुए हैं. वह राज्य की सरकारों ने भी टैक्स लगाए हुए हैं. राजस्थान सरकार ने देश में सबसे ज्यादा टैक्स लगाया हुआ है. उसके साथ-साथ में देश के टैक्स का उसका 50 प्रतिशत राज्यों को ही जाता है, वह घूम कर राज्य के पास ही पुनः आता है. बजाय देश की सरकार पर दोषारोपण करें, राज्य की सरकार को टैक्स कम करने चाहिए, जिससे इस कठिनाई के समय में लोगों को राहत मिल सके.

चित्तौड़गढ़. सर्किट हाऊस में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो जनता के टैक्स के पैसों से खरीद कर वेंटिलेटर (ventilator) भेजे थे, उनमें से अधिकतर वेंटिलेटर बाथरूम के कबाड़ में पड़े हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह (Union Minister Gajendra Singh) ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार पापी सरकार है. अगर राजस्थान में वेंटिलेटर की कमी से एक भी आदमी की मृत्यु हुई है, तो उसका सारा दोष अशोक गहलोत की सरकार का है. इस जीवन में नहीं तो किसी न किसी जीवन में इस बात का भुगतान उनको करना पड़ेगा.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना (1)

पढ़ें- कार्मिक विभाग के आदेश के विरोध में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, आंदोलन की दी चेतावनी

वॉयस सैंपल देने को तैयार- शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन तथाकथित ऑडियो सैंपल (audio sample) मुख्यमंत्री के घर से लीक किया गया, उस दिन में दिल्ली में था. जब मीडिया के लोगों से बात हुई तभी मैं दिल्ली में था. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने टीवी पर आकर स्टेटमेंट दिया था कि हमने कोई वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड नहीं किया है, यह राजस्थान की परंपरा में नहीं है. उस दिन मैंने उन पर भरोसा करके गलती की थी.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना (2)

उस दिन में दिल्ली में था, जब राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में भी सरकार ने यह कहा कि ऑडियो रिकॉर्ड किया है, तब भी में दिल्ली में था. इस मामले में प्रदेश के मंत्री शांतिलाल धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने सदन में भाषण दिया था, तब भी में दिल्ली में ही था. इन सभी परिस्थितियों में दिल्ली में होने के कारण मैंने ऑडियो लीक का प्रकरण दिल्ली में दर्ज कराया था.

कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह (Union Minister Gajendra Singh) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में आंतरिक लोकतंत्र है. भारतीय जनता पार्टी में यह पद्धति नहीं है कि कोई व्यक्ति पार्टी से बड़ा हो जाए और बड़ा होकर के अपने आप को पार्टी से आगे बढ़ने की कोशिश करें. भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरप्रदेश में चुनाव हुए तब किसी ने नहीं सोचा था कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होंगे. उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी कौन मुख्यमंत्री होगा यह पता नहीं था, यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरा नहीं है, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड का अधिकार है मुख्यमंत्री तय करना.

बयानबाजी बर्दाश्त की कोई गुंजाइश नहीं

बयानबाजी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि जो बयानबाजी हो रही है, उसका भारतीय जनता पार्टी में मैकेनिजम में है. ऐसे अनुशासनहीनता करने वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी को बर्दाश्त के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. जो भारतीय जनता पार्टी के संवैधानिक परंपराएं हैं, उस परंपरा के आधार पर उनको पूछताछ भी होगी, नोटिस भी जारी किए हैं. निश्चित रूप से उन्हें जवाब देना ही पड़ेगा.

पढ़ें- Phone Tapping Case पर सियासी रार, महेश जोशी और गजेंद्र शेखावत में Twitter War

पेट्रोल की कीमतों के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने राज्य सरकार को ही जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या कोई भी सरकारी बॉडी पेट्रोल डीजल के मूल्यों को नियंत्रित नहीं करती है. दुनिया के पेट्रोलियम पदार्थ और डॉलर के प्राइस के मूल्य के अनुसार ही देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य तय होते हैं, लेकिन उसमें जिस तरह से टैक्स लगाए गए हैं.

देश की सरकार ने भी टैक्स लगाया हुए हैं. वह राज्य की सरकारों ने भी टैक्स लगाए हुए हैं. राजस्थान सरकार ने देश में सबसे ज्यादा टैक्स लगाया हुआ है. उसके साथ-साथ में देश के टैक्स का उसका 50 प्रतिशत राज्यों को ही जाता है, वह घूम कर राज्य के पास ही पुनः आता है. बजाय देश की सरकार पर दोषारोपण करें, राज्य की सरकार को टैक्स कम करने चाहिए, जिससे इस कठिनाई के समय में लोगों को राहत मिल सके.

Last Updated : Jun 26, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.