चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगर कॉलेज रोड़ स्थित बोरिंग मशीन के गोदाम में लगी आग और एक की मौत के मामले में एफएसएल यूनिट उदयपुर ने सोमवार को पहुंचकर जांच की है. इस दौरान मामले को लेकर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. वहीं इस आगजनी में एक की मौत हुई जबकि दो लोग झुलस गए थे, साथ ही जले हुए लोगों का उपचार जारी है.
साथ ही मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. जानकारी अनुसार जिले के निम्बाहेड़ा में कॉलेज रोड पर गोदाम स्थित है. जहां पड़े पुराने टायर व वेस्ट ऑयल में ड्रमों में आग लग गई. साथ ही थोड़ी देर में आग ने भीषण रूप ले लिया. इस दौरान गोदाम में काम कर रहे चार युवकों में से तीन युवक बाहर की तरफ भागे जो झूलस गए लेकिन एक युवक अंदर ही फंस गया.
जिसके बाद वह आग में पूरी तरह से जल गया है. मौके पर वंडर सीमेंट व न्युवोको की फायर ब्रिगेड पहुंची. जहां पानी व फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया. साथ ही मौके पर पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, ललितप्रकाश शारदा, रवि सोनी, नितिन चतुर्वेदी सहित कई जनप्रतिनिधि व कोतवाली थाने का जाब्ता भी पहुंचा. इस मामले में सोमवार सुबह एफएसएल यूनिट गोदाम पर पहुंची.
इस टीम ने पुलिस के साथ मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए. एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच करेगी. साथ ही केमिकल कौन सा था इस बारे में भी जांच की जा रही है. निम्बाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और अन्य झुलस गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट व अन्य आधार पर मामले की जांच जारी है.