ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 18000 हेलमेट का निशुल्क वितरण, दावा- वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 9:59 PM IST

चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान 18000 हेलमेट वितरित किए गए.

18000 Helmets Distributed in Chittorgarh
18000 Helmets Distributed in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में 18000 हेलमेट का निशुल्क वितरण.

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए अनूठा रहा. चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से रविवार को 18000 लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, दावा है कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले एक साथ 15526 हेलमेट वितरण का रिकॉर्ड था. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि एक साथ 15526 हेलमेट वितरण का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने दावा किया कि इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हमने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए 18000 लोगों को हेलमेट वितरित किए. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कदम उठाने का आह्वान किया था. उसी को आगे बढ़ाते हुए हमने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया.

पढ़ें. PM मोदी के जन्म दिन पर मंदिरों में पूजा अर्चना, बीजेपी सांसद ने भोजन, वस्त्र और स्कूल बैग बांटे

सनातन धर्म खत्म नहीं हो सकता : इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर बोलते हुए कहा कि मुगल आए, अंग्रेज आए, लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए. कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है. समारोह में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, पार्टी जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल सिंहपुर आदि रहे.

हेलमेट के लिए कैद होकर रह गए : यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां लोगों के प्रवेश के बाद गेट पर ताला लगा दिया गया. कार्यक्रम करीब दो से ढाई घंटे तक चला. ऐसे में लोग परेशान हो गए. लोगों ने आरोप लगाया कि हेलमेट के नाम पर उनकी बाड़ाबंदी कर दी गई. जरूरी कामकाज के चलते उन्हें बाहर निकाना था, लेकिन किसी ने भी उनकी एक नहीं सुनी. कई लोग तो अपने हेलमेट तक वापस देने की बात कहते दिखे.

चित्तौड़गढ़ में 18000 हेलमेट का निशुल्क वितरण.

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए अनूठा रहा. चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से रविवार को 18000 लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए, दावा है कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले एक साथ 15526 हेलमेट वितरण का रिकॉर्ड था. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि एक साथ 15526 हेलमेट वितरण का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने दावा किया कि इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हमने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए 18000 लोगों को हेलमेट वितरित किए. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कदम उठाने का आह्वान किया था. उसी को आगे बढ़ाते हुए हमने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया.

पढ़ें. PM मोदी के जन्म दिन पर मंदिरों में पूजा अर्चना, बीजेपी सांसद ने भोजन, वस्त्र और स्कूल बैग बांटे

सनातन धर्म खत्म नहीं हो सकता : इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर बोलते हुए कहा कि मुगल आए, अंग्रेज आए, लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर पाए. कुछ लोग सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है. समारोह में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, पार्टी जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल सिंहपुर आदि रहे.

हेलमेट के लिए कैद होकर रह गए : यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां लोगों के प्रवेश के बाद गेट पर ताला लगा दिया गया. कार्यक्रम करीब दो से ढाई घंटे तक चला. ऐसे में लोग परेशान हो गए. लोगों ने आरोप लगाया कि हेलमेट के नाम पर उनकी बाड़ाबंदी कर दी गई. जरूरी कामकाज के चलते उन्हें बाहर निकाना था, लेकिन किसी ने भी उनकी एक नहीं सुनी. कई लोग तो अपने हेलमेट तक वापस देने की बात कहते दिखे.

Last Updated : Sep 17, 2023, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.