चित्तौड़गढ़. जिले के प्रख्यात कृष्णधाम सांवलिया मंदिर के नाम से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. मध्यप्रदेश के चार युवकों से सांवलिया जी मंदिर में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ितों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से संपर्क कर शिकायत दी.
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रहने वाले दीपक कुमार बैरागी, पुरुषोत्तम पाटीदार, रामजस पाटीदार व वृद्धिचंद पाटीदार के साथ ठगी हुई है. इन्हें सांवलिया जी मंदिर में गार्ड की नौकरी लगाने के एवज में प्रत्येक युवक से 7500 रुपए की ठगी हुई है. इस संबंध में युवकों ने चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर तहसील में आने वाले चरलिया गांव निवासी मुकेश वैष्णव के खिलाफ रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में चारों युवकों ने बताया कि 30 जनवरी को उनके पास एक नंबर से फोन आया था, जिसने अपना नाम दीपक बैरागी बताया. उसने यह कहा कि सांवलिया जी मंदिर में गार्ड की भर्ती निकली हुई है. आप लोगों नौकरी करना चाहते हैं, तो अपने दस्तावेज और 7500 रुपए प्रति व्यक्ति लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय चित्तौड़गढ़ पहुंचे.
पढ़ें: धौलपुर: 5000 रुपए का इनामी बदमाश भोटक गिरफ्तार, संगीन वारदातों में है मामले दर्ज
उन्होंने खुद को श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बताया. इस पर चारों सोमवार को एडीएम कार्यालय के बाहर पहुंच गए. फोन करने वाले व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में मिल गया, जहां पर उपरोक्त व्यक्ति कार लेकर आया. उसने चारों युवकों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर के कार्यालय के बाहर आकर दस्तावेज लिए और प्रति व्यक्ति 7500 रुपए भी ले लिए. इसके बाद उसने सबको इंतजार करने को कहा, लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी व्यक्ति नहीं लौटा, तो उसके नंबर पर फोन किए. फोन बंद आने पर चारों को ठगी होने का एहसास हुआ. इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से संपर्क किया, तो उन्होंने ऐसी किसी भी भर्ती से इंकार कर दिया. इन चारों युवकों से आरोपित ने नौकरी के नाम पर है रुपए ऐंठ लिए. इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चारों युवकों को पुलिस थाने में शिकायत देने को कहा है.