चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 22 जनवरी को प्रार्थी रानीखेड़ा सदर निंबाहेड़ा निवासी गोपाल पुत्र मदनलाल तेली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था. बाइक निंबाहेड़ा अस्पताल परिसर से किसी ने चोरी कर ली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की थी.
आरोपी मंगलवाड़ निवासी जितेंद्र कुमार से पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान आरोपी जितेंद्र कुमार ने निंबाहेड़ा के अलावा सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय, बड़ीसादड़ी, उदयपुर, भिंडर सहित कई जगहों पर करीब 25 बाइक चोरी करना स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: फिल्म स्टार संजय दत्त पहुंचे सांवलिया मंदिर, बहन प्रिया दत्त भी रहीं साथ
आरोपी ने चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी मंगलवाड़, सुरेंद्र शर्मा, इमरान मोहम्मद गोविंदलाल के नाम बताए हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 20 बाइक के पार्ट्स बरामद किए है. बाइक चोरी का आरोपी जितेंद्र जारोली भीड़भाड़ वाली जगह के पार्किंग स्थलों पर रखी बाइक चुरा कर बेचता था. एक बाइक के आरोपी 5 हजार रूपये लेता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 बाइक के पार्ट्स जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.