चित्तौड़गढ़. नगर परिषद ने कचरे के निस्तारण के लिए विशेष योजना तैयार की है. इसमें आने वाले समय में शहरवासियों को कचरे से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी. इसको लेकर शुक्रवार को नगर परिषद परिसर से तीन योजनाओं के शिलान्यास किए गए. जिसमें कुल 42 लाख रुपए की लागत आएगी.
पढ़ें- पायलट का पावरगेम : किसान महापंचायत में केंद्र को खरी-खरी...गहलोत गुट को भी दिया बड़ा संदेश
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद ने शहर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए कई योजनाएं तैयार की है. इसमें प्रमुख रुप से वर्तमान में कचरा निस्तारण की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है. नगर परिषद परिसर में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बोजुंदा के पास शुरू होने वाली तीन योजनाओं का शुभारंभ किया है.
इसमें प्रमुख रूप से बोजुन्दा में स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी यूनिट के निर्माण, कंपोस्ट यूनिट संरचना बनाने की इकाई और बोजुंदा में ही स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर बाउंड्री वॉल के साथ सीसी रोड बनाने के कार्य का भी शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर जानकारी देते हुए नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने कहा कि इन तीनों योजनाओं से शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी.
साथ ही शहर में कचरे की समस्या जो कि विगत काफी समय से एक बड़ी समस्या के रूप में उभर कर आई थी, उससे भी निजात मिलेगी. वहीं सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि विगत काफी समय से कचरा निस्तारण के लिए शहरवासियों की तरफ से शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर नगर परिषद में कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ आमजन से भी इस बारे में चर्चा करके योजना बनाई है. उसे आज मूर्त रूप देने की शुरुआत की गई है.
इन तीनों योजनाओं में करीब 42 लाख रूपए की लागत आएगी. इस अवसर पर सभापति नगर परिषद संदीप शर्मा के अलावा नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, प्रमोद सिसोदिया, नवीन तंवर, रणजीत लोठ, गोविंद शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.