बांसवाड़ा/चित्तौड़गढ़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने तय कार्यक्रम से करीब दो घंटे देरी से बांसवाड़ा शहर में शाम करीब 6:00 बजे पहुंची. इससे पहले तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उनका जबरदस्त स्वागत और सम्मान हुआ. उन्हें थाली तलाई में भी जबरदस्त भीड़ मिली.
बांसवाड़ा शहर में वसुंधरा राजे पूर्व मंत्री भवानी जोशी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गई तो पूर्व मंत्री धन सिंह रावत के घर उन्होंने चाय पी. दोनों ही जगहों पर वसुंधरा राजे को देखने भीड़ उमड़ पड़ी. धन सिंह रावत के घर के दरवाजे ही बंद करने पड़े.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दो दिवसीय दौरा मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3:00 बजे प्रारंभ हुआ. वे सबसे पहले गढ़ी से दिवंगत मंत्री जीतमल खांट के घर गई और उनके परिजनों को सांत्वना दी. जीतमल खांट का कोरोना के चलते इसी वर्ष निधन हो गया था. वहां पर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. इसके बाद वे बांसवाड़ा पहुंची. जहां उनके सम्मान में मयूर मिल से एक रैली निकाली गई. जिसमें 200 से ज्यादा बाइक शामिल थीं. इसके बाद लिंक रोड पर उनका जबरदस्त स्वागत और सम्मान हुआ. बाद में वे पूर्व मंत्री भवानी जोशी के घर गई जहां शोक संवेदना व्यक्त की और पूरे परिवार से मिली.
पढ़ें- Vasundhara Mewar Tour : राजे की मेवाड़ यात्रा के समय को लेकर कटारिया ने कही ये बड़ी बात...
पार्षद के तोते देख अभिभूत हुई बोली मुझे जयपुर भिजवाओ
पूर्व मंत्री भवानी जोशी के पार्षद बेटे भरत जोशी को तोते पालने का बहुत शौक है. उनके यहां कई देशी-विदेशी तोते थे, जिन्हें देखकर पूर्व मुख्यमंत्री अभिभूत हो गई. उन्होंने पार्षद भरत जोशी से विदेशी तोतों के बारे में जानकारी ली और कहा कि उन्हें जयपुर में ऐसे तोते भिजवाए जाएं. इसके बाद जोशी के पूरे परिवार से एक-एक कर मिली. इस दौरान उनके घर के बाहर जबरदस्त भीड़ जुटी रही.
पूर्व मंत्री के घर के दरवाजे तक बंद करने पड़े
इसके बाद चाय के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बांसवाड़ा विधायक रहे और पूर्व मंत्री धन सिंह रावत के घर गई. यहां पर भी समर्थकों का ऐसा हुजूम था कि उन्हें मुश्किल से घर के अंदर ले जाया गया. एक बार पुलिस को भी स्थिति बिगड़ते लगी तो तत्काल धनसिंह के घर के दरवाजे बंद कर दिए गए. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में लोग अंधेरे और ठंड होने के बावजूद घर के बाहर डटे रहे.
देर रात त्रिपुरा सुंदरी माता के किए दर्शन
बांसवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा सुंदरी मंदिर गई जहां उन्होंने देर रात माता त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री धन सिंह रावत, जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
चित्तौड़गढ़ में सांवलिया के दर्शन
वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने धार्मिक यात्रा के तहत सांवलियाजी मंदिर में दर्शन किये. इसके बाद वे सीधे सभास्थल पहुंची, जहां स्वागत में कार्यकर्ताओं के बीच होड़ देखने को मिली. सांवलियाजी यात्रा के दौरान अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली. मंगलवार सुबह करीब 11.30 पर सीएम वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से सांवलियाजी पहुंची थी. हेलीकॉप्टर के उतरते ही कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारी हेलीपैड जा उतरे. वसुंधरा के उतरने से पहले ही वहां अच्छी खासी भीड़ जुट गई.
हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने के बाद भी स्वागत को लेकर अव्यवस्थाएं दिखी. इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल दिखा. पूर्व सीएम को कार तक ले जाया गया और कार में बैठ कर वे मंदिर रवाना हो गईं.
दिवंगत पूर्व मंत्री जीतमल खांट को दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोपहर बाद करीब 3:15 बजे बांसवाड़ा के गढ़ी क्षेत्र पहुंची. यहां से थाली तलाई पहुंचकर उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री जीतमल खांट को श्रद्धांजलि दी. थाली तलाई गांव स्थित उनके निवास पर गढ़ी विधायक कैलाश मीणा के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक पहुंचे.