ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: गोदाम से सोयाबीन चोरी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा खबरें

चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक गोदाम से सोयाबीन चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 7 देसी कट्टे भी मिले हैं.

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सात कट्टे भी मिले हैं. करीब पौने चार क्विंटल सोयाबीन बरामद की गई है. चोरी की वारदात में उपयोग में लिए गए वाहन को भी जप्त कर लिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.

पीड़ित के मुताबिक, 30 जनवरी की रात को अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर छत के रास्ते से घुसे और यहां से सोयाबीन चोरी करके ले गए. इस संबंध में पुलिस ने सोयाबीन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर बड़ीसादड़ी आशीष कुमार के सुपर विजन में निकुम्भ थाना अधिकारी विनोद मेनारिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रकाशचंद्र व दुर्गालाल, कांस्टेबल राकेश, विकास काशीराम व हुकुम सिंह की टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें: हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें: बजट सत्र का पांचवां दिन, शांतिपूर्ण चर्चा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

इस टीम ने जांच के बाद वारदात का खुलासा किया है. मामले में सोहनलाल, नारायण सिंह, नक्षत्रमल, गोपाल और कुंदनमल नाम के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 30 जनवरी की रात को अपने दो साथी नारायण सिंह और नक्षत्रमल के साथ मिल कर सात बोरी सोयाबीन की चोरी की थी. बाद में कुंदनमल को भाड़े पर ऑटो बुलवाकर सोयाबीन निकाली और निकुम्भ ले जाकर गोपाल को बेची थी. आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने 374 किलो सोयाबीन बरामद की है.

चित्तौड़गढ़. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सात कट्टे भी मिले हैं. करीब पौने चार क्विंटल सोयाबीन बरामद की गई है. चोरी की वारदात में उपयोग में लिए गए वाहन को भी जप्त कर लिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.

पीड़ित के मुताबिक, 30 जनवरी की रात को अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर छत के रास्ते से घुसे और यहां से सोयाबीन चोरी करके ले गए. इस संबंध में पुलिस ने सोयाबीन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर बड़ीसादड़ी आशीष कुमार के सुपर विजन में निकुम्भ थाना अधिकारी विनोद मेनारिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रकाशचंद्र व दुर्गालाल, कांस्टेबल राकेश, विकास काशीराम व हुकुम सिंह की टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें: हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें: बजट सत्र का पांचवां दिन, शांतिपूर्ण चर्चा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

इस टीम ने जांच के बाद वारदात का खुलासा किया है. मामले में सोहनलाल, नारायण सिंह, नक्षत्रमल, गोपाल और कुंदनमल नाम के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 30 जनवरी की रात को अपने दो साथी नारायण सिंह और नक्षत्रमल के साथ मिल कर सात बोरी सोयाबीन की चोरी की थी. बाद में कुंदनमल को भाड़े पर ऑटो बुलवाकर सोयाबीन निकाली और निकुम्भ ले जाकर गोपाल को बेची थी. आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने 374 किलो सोयाबीन बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.