ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोरोना से पहली मौत, एसपी ने की लोगों से घर में रहने का किया आग्रह - Chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ में कोरोना से पहली मौत के बाद ये गुत्थी बन गई है कि मृतक तक संक्रमण कैसे पहुंचा था. इसी बीच जिला एसपी दीपक भार्गव ने सभी लोगों से घर में रहकर लॉकडाउन की पालना की अपील की.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh news
चित्तौड़ एसपी की अपील, कोरोना कर्फ्यू की करें पूरी पालना
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 6:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में मिले पहले कोरोना संक्रमित की मौत के बाद एक सवाल पूछे छूट गया है कि निम्बाहेड़ा में इस व्यक्ति तक संक्रमण पहुंचा कैसे था. इन सभी के बीच चितौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव ने जिले के लोगों से लॉकडाउन और निम्बाहेड़ा में लगे महाकर्फ्यू की पालना का आह्वान किया है.

चित्तौड़ एसपी की अपील, कोरोना कर्फ्यू की करें पूरी पालना

जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोना का नया एपि सेंटर बने निम्बाहेड़ा में मिले पहले मरीज की मौत के बाद भी अब तक पुलिस लाख प्रयास के बाद भी उसे मिले वायरस का सोर्स पता नहीं लगा पाई है. वहीं गुरुवार को आई अन्य की रिपोर्ट में वायरस से दो ऐसे संक्रमित पाए गये हैं जो हाॅट स्पॉट बनी लखारा गली से करीब एक किलोमीटर दूर है.

पढ़ें- राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातचीत पर बोले गहलोत, कहा- ये विचारों के आदान-प्रदान की अद्भुत पहल

इधर, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि आज कोरोना से मरे सबसे पहले पाए गये मरीज की काॅल डिटेल और अन्य परिजनों से हुई पूछताछ के बाद अब तक भी पुख्ता तौर पर यह पता नहीं लग पाया है कि उसे वायरस ने कहां और कैसे चपेट में लिया है.

उन्होंने बताया कि परिजनों और अन्य संक्रमितों से हुई पूछताछ के बाद अपुष्ट तौर पर मृतक के चोरी छुपे इंदौर जाने की पुष्टि जरूर हो रही है. वहीं कल आई सैंपल रिपोर्ट में नगर के दो ऐसे लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनका एपिक सेंटर बनी लखारा गली से कोई लेना देना नहीं था. दोनों के निवास लखारा गली से एक किलोमीटर दूर होने से अब पुलिस प्रशासन इस दिशा में काम कर रही है कि हो ना हो कोई ऐसा व्यक्ति यहां आकर चला गया है जो संक्रमित रहा है.

पढ़ें- कोटा से लुधियाना लौटने के बाद 4 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टलों को पहचान कर किया बंद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेहद खतरनाक बन चुके इस कस्बे में जो पुलिसकर्मी संवेदनशील लखारा गली में जा रहे हैं. उनके लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाए गये हैं, लेकिन सीमित मात्रा में होने के कारण शेष पुलिसकर्मिर्यों को गश्त से पहले और बाद में सैनेटाइज किया जा रहा है, जिससे वे भी वायरस से बचे रहे और अन्य भी सुरक्षित रहें.

उन्होंने बताया कि महा कर्फ्यू की पालना के लिए दो विशेष अधिकारियों को लगाया गया है, जिनमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एक उप अधीक्षक प्रवीण सुंडा है. वहीं करीब ढाई सौ पुलिकर्मिर्यों को लगाया गया है. उन्होंने नगरवासियों से कर्फ्यू की पालना करने की अपील भी की है.

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में मिले पहले कोरोना संक्रमित की मौत के बाद एक सवाल पूछे छूट गया है कि निम्बाहेड़ा में इस व्यक्ति तक संक्रमण पहुंचा कैसे था. इन सभी के बीच चितौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव ने जिले के लोगों से लॉकडाउन और निम्बाहेड़ा में लगे महाकर्फ्यू की पालना का आह्वान किया है.

चित्तौड़ एसपी की अपील, कोरोना कर्फ्यू की करें पूरी पालना

जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोना का नया एपि सेंटर बने निम्बाहेड़ा में मिले पहले मरीज की मौत के बाद भी अब तक पुलिस लाख प्रयास के बाद भी उसे मिले वायरस का सोर्स पता नहीं लगा पाई है. वहीं गुरुवार को आई अन्य की रिपोर्ट में वायरस से दो ऐसे संक्रमित पाए गये हैं जो हाॅट स्पॉट बनी लखारा गली से करीब एक किलोमीटर दूर है.

पढ़ें- राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातचीत पर बोले गहलोत, कहा- ये विचारों के आदान-प्रदान की अद्भुत पहल

इधर, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि आज कोरोना से मरे सबसे पहले पाए गये मरीज की काॅल डिटेल और अन्य परिजनों से हुई पूछताछ के बाद अब तक भी पुख्ता तौर पर यह पता नहीं लग पाया है कि उसे वायरस ने कहां और कैसे चपेट में लिया है.

उन्होंने बताया कि परिजनों और अन्य संक्रमितों से हुई पूछताछ के बाद अपुष्ट तौर पर मृतक के चोरी छुपे इंदौर जाने की पुष्टि जरूर हो रही है. वहीं कल आई सैंपल रिपोर्ट में नगर के दो ऐसे लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनका एपिक सेंटर बनी लखारा गली से कोई लेना देना नहीं था. दोनों के निवास लखारा गली से एक किलोमीटर दूर होने से अब पुलिस प्रशासन इस दिशा में काम कर रही है कि हो ना हो कोई ऐसा व्यक्ति यहां आकर चला गया है जो संक्रमित रहा है.

पढ़ें- कोटा से लुधियाना लौटने के बाद 4 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टलों को पहचान कर किया बंद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेहद खतरनाक बन चुके इस कस्बे में जो पुलिसकर्मी संवेदनशील लखारा गली में जा रहे हैं. उनके लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाए गये हैं, लेकिन सीमित मात्रा में होने के कारण शेष पुलिसकर्मिर्यों को गश्त से पहले और बाद में सैनेटाइज किया जा रहा है, जिससे वे भी वायरस से बचे रहे और अन्य भी सुरक्षित रहें.

उन्होंने बताया कि महा कर्फ्यू की पालना के लिए दो विशेष अधिकारियों को लगाया गया है, जिनमें एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एक उप अधीक्षक प्रवीण सुंडा है. वहीं करीब ढाई सौ पुलिकर्मिर्यों को लगाया गया है. उन्होंने नगरवासियों से कर्फ्यू की पालना करने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.