चित्तौड़गढ़. गत सप्ताह बोजुंदा के पास बजरी विवाद में हुई फायरिंग में घायल युवक की मौत हो गई. उसने अहमदाबाद में बुधवार तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही पुलिस की एक टीम अहमदाबाद रवाना हो गई. वहीं जिला पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गई है. आरोपियों के घर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
बता दें कि गत 18 जुलाई की शाम हीरा होटल के पास जब्त रेत को पुलिस थाने पहुंचाने के लिए रॉयल्टी नाके के कर्मचारियों की पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर ट्रॉली भरवाने के दौरान विवाद हो गया था. इस दौरान रॉयल्टी नाके के सिक्योरिटी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने फायरिंग की थी. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से पुष्कर गुर्जर को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया था. उसे 14 छर्रे लगे थे. बाद में उसे उदयपुर से अहमदाबाद रेफर किया गया, जहां आज तड़के उसकी मौत हो गई.
इसे लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश भड़क सकता है. इस आशंका में बराड़ा गांव में आरोपियों के घरों पर पुलिस तैनात की गई है. पता चला है कि आरोपियों के परिवार घर छोड़ गए हैं. सूचना के तुरंत बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस टीम अहमदाबाद रवाना की गई. पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टांक ने फायरिंग में घायल पुष्कर गुर्जर की अहमदाबाद में मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम कराने के लिए एक पुलिस टीम अहमदाबाद रवाना कर दी गई है.
पढ़ें: बजरी रॉयल्टी के विवाद को लेकर फायरिंगः 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जब्त
भड़क गए थे गुर्जर समाज के लोगः फायरिंग में समाज के 4 लोगों के घायल होने की सूचना पर गुर्जर समाज के लोग भड़क गए और हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया था. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी थी. उसी दौरान अज्ञात लोगों द्वारा रिठोला चौराहा नेशनल हाईवे पर रॉयल्टी नाके को आग लगा दी गई. मामले में रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा 27 जनों को नामजद करते हुए करीब 3 दर्जन लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में आगजनी और तोड़फोड़ की रिपोर्ट दी गई थी. रिपोर्ट में पार्षद मुन्ना गुर्जर तथा औछड़ी के सरपंच मुकेश गुर्जर को भी आरोपी बनाया गया. सदर पुलिस ने मुख्य आरोपी बराड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी की तलाश की जा रही है.