चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्रि करीब एक बजे मोतीखेड़ा में तस्करों द्वारा 718 किलो डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा था. क्षेत्र में सामान्य पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को रुकवाया. लेकिन भागने के प्रयास में तस्करों की कार असंतुलित होकर पलट गई. बाद में तस्कर कार छोड़ अंधेरे का फायदा उठा कर भागने की कोशिश कर रहे थे. इस पर पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की.
इस पर दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 राउंड फायरिंग की. इसके जवाब में कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत मय जाप्ता ने भी सात राउंड फायरिंग की है. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी सकते में आ गए और मौके पर पहुंचे. फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. तस्कर मौके से भागने में सफल रहे हैं. कार से 7 क्विंटल 2 किलो डोडा चूरा पकड़ा है.
यह भी पढ़ें: करौली: महिला से ठगी करते वक्त दो ATM चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 70 एटीएम कार्ड जब्त
कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट, फायरिंग कर जानलेवा हमला करने, आर्म्स एक्ट व राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.