कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के सिंहपुर में तीन दुकानों में लगी आग के बाद एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के खिलाफ मानव जीवन संकट में ड़ालने और अवैध पेट्रोलियम पदार्थों का कारोबार करने का मामला दर्ज कराया है.
प्रार्थी रंगलाल पिता चुन्नीलाल मारु ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी दुकान के पड़ोसी दुकानदार सुरेश आचार्य की ओर से दुकान में अवैध रुप से पेट्रोल डीजल और गैस की टंकियों का भंडारण कर रखा था और व्यावसायिक आयोजन से दुकान में रख कर आग लगने की स्थिति से बचाव के कोई इंतजाम नहीं कर रखे थे.
उसकी इस लापरवाही की वजह से शनिवार शाम चार बजे भयंकर आग लग गई जिससे प्रार्थी की दुकान में रखी नकदी, खाते बही और लाखों का सामान, बिल्डिंग जलकर नष्ट हो गया. साथ ही दुकान के बाहर खडी बाइक भी जल गाई.
पढ़ें- जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे
वहीं रिपोर्ट में प्रार्थी के भाई राकेश मारु सहित अन्य दुकानदारों की दुकानों में आग से सामान जलने से हुए नुकसान का ब्यौरा देते हुए मानव जीवन संकट में डालने और लापरवाही पूर्वक पेट्रोल डीजल का अवैध भंडारण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने भादस की धारा 285, 336 और 427 में प्रकरण दर्ज कर अंनुसंधान हेड कांस्टेबल कैलाश के जिम्में किया है.