चितौड़गढ़. जिले में बुधवार को चाय बनाते समय आग लगने से पति-पत्नी झुलस गए. जिसके बाद पड़ोसियों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वृद्ध व्यक्ति ने सिर पर पगड़ी बांध रखी थी. जिसके कारण उसका सिर जलने से बच गया. पति को बचाने में पत्नी के हाथ-पैर थोड़े से झुलस गए. घटना चितौड़गढ़ उपखण्ड क्षेत्र के महाराज की नेतावल गांव की है.
गोपीलाल जाट बुधवार सुबह चाय बनाने के लिए रसोई में गया. गोपीलाल ने जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस चालू किया पूरी रसोई में आग फैल गई. तभी दूध निकालने गई गोपीलाल की पत्नी सोसर दौड़ कर आई और गोपीलाल को आग की लपटों से बचाया. गोपीलाल को बचाने के दौरान सोसर के हाथ भी झुलस गए. लेकिन सोसर ने अपनी हिम्मत से गोपीलाल को बचा लिया. गनीमत रही कि गोपीलाल ने सिर पर पगड़ी पहन रखी थी. जिसके चलते उसका सिर आग की लपटों से बच गया.
पढ़ें: अजमेर: दीपक की लौ से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
शोर शराबा सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए और रसोई में आग को बुझाया. जिसके बाद पड़ोसियों ने दोनों पति-पत्नी को चित्तौड़गढ़ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. दोनों पति-पत्नी खतरे से बाहर हैं. आग की लपटों की चपेट में आने से वृद्ध के हाथ-पैर झुलस गए हैं.
भारत में आए दिन रसोई में गैस लीक होने से बड़े हादसे होते रहते हैं. इसके लिए समय-समय पर अपने सभी उपकरणों की जांच करते रहना चाहिए. गैस वाली नली को चेक करना चाहिए कहीं उसमें कहीं से रिसाव तो नहीं हो रहा. सिलेंडर लेते समय भी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए.