ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: शहर के बीच बाड़े में लगी आग से मचा हड़कंप, 4 मवेशियों को बचाया - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ शहर के मध्य नगरपालिका कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक बाड़े में मंगलवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से हड़कंप मच गया. तीन दमकल मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. वहीं चार मवेशी बाड़े में बंधे थे, जिन्हें लोगों की सतर्कता के चलते बचा लिया गया.

चित्तौड़गढ़ में लगी आग  चित्तौड़गढ़ न्यूज  बाड़े में लगी आग  मवेशी बची  Cattle left  Fire in the fence  Chittorgarh News  Chittorgarh fire
4 मवेशियों को बचाया
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के नगरपालिका कॉलोनी में एक मंदिर की जमीन है, जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर के बाड़े बना रखे हैं. यहां मवेशी भी बंधे हुए हैं और चारा भी रखा हुआ था. एक किनारे बाड़ा है तो दूसरे किनारे पर आवासीय मकान है. मंगलवार दोपहर में इन बाड़ों में आग लग गई, आग तेजी से हवा के साथ फैलने लगी. बाड़े में 1 गोवंश और तीन भैंस बंधी हुई थी, जिन्हें लोगों की सतर्कता के चलते बचा लिया गया.

चित्तौड़गढ़ में लगी आग  चित्तौड़गढ़ न्यूज  बाड़े में लगी आग  मवेशी बची  Cattle left  Fire in the fence  Chittorgarh News  Chittorgarh fire
शहर के बीच बाड़े में लगी आग

बताया गया, मवेशी बाहर निकालने के कुछ ही मिनट में बाड़ा आग की चपेट में आ गया और यहां रखी घास भी जल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल मौके पर बुलाई गई. यहां एक के बाद एक तीन दमकल मौके पर पहुंची, जिनकी सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जहां आग लगी वह रास्ता नगरपालिका कॉलोनी में होकर बस स्टैंड से लेकर महाराणा प्रताप सेतु मार्ग को जोड़ता है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी काफी रहती है, इसके चलते यहां भारी भीड़ जमा हो गई थी.

यह भी पढ़ें: कोटा: आमने-सामने की भिड़ंत के बाद ट्रक और ट्रेलर में लगी आग, खलासी जिंदा जला

मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि इन बाड़े के कब्जेधारियों की ओर से ही झाड़ियों को जलाने के लिए दो-तीन दिन से आग लगाई जा रही थी. वहीं मंगलवार दोपहर में आग हवा के साथ फैल गई और बेकाबू हो गई. इससे मवेशियों के लिए रखी घास, लकड़ियां सहित अन्य सामग्री जल कर नष्ट हुई है. आग पर काबू पा लिया गया. वरना मवेशियों की मौत हो जाती. साथ ही हवा के साथ आग की लपटें आबादी की तरफ नहीं बढ़ी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

चित्तौड़गढ़. शहर के नगरपालिका कॉलोनी में एक मंदिर की जमीन है, जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर के बाड़े बना रखे हैं. यहां मवेशी भी बंधे हुए हैं और चारा भी रखा हुआ था. एक किनारे बाड़ा है तो दूसरे किनारे पर आवासीय मकान है. मंगलवार दोपहर में इन बाड़ों में आग लग गई, आग तेजी से हवा के साथ फैलने लगी. बाड़े में 1 गोवंश और तीन भैंस बंधी हुई थी, जिन्हें लोगों की सतर्कता के चलते बचा लिया गया.

चित्तौड़गढ़ में लगी आग  चित्तौड़गढ़ न्यूज  बाड़े में लगी आग  मवेशी बची  Cattle left  Fire in the fence  Chittorgarh News  Chittorgarh fire
शहर के बीच बाड़े में लगी आग

बताया गया, मवेशी बाहर निकालने के कुछ ही मिनट में बाड़ा आग की चपेट में आ गया और यहां रखी घास भी जल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल मौके पर बुलाई गई. यहां एक के बाद एक तीन दमकल मौके पर पहुंची, जिनकी सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जहां आग लगी वह रास्ता नगरपालिका कॉलोनी में होकर बस स्टैंड से लेकर महाराणा प्रताप सेतु मार्ग को जोड़ता है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी काफी रहती है, इसके चलते यहां भारी भीड़ जमा हो गई थी.

यह भी पढ़ें: कोटा: आमने-सामने की भिड़ंत के बाद ट्रक और ट्रेलर में लगी आग, खलासी जिंदा जला

मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि इन बाड़े के कब्जेधारियों की ओर से ही झाड़ियों को जलाने के लिए दो-तीन दिन से आग लगाई जा रही थी. वहीं मंगलवार दोपहर में आग हवा के साथ फैल गई और बेकाबू हो गई. इससे मवेशियों के लिए रखी घास, लकड़ियां सहित अन्य सामग्री जल कर नष्ट हुई है. आग पर काबू पा लिया गया. वरना मवेशियों की मौत हो जाती. साथ ही हवा के साथ आग की लपटें आबादी की तरफ नहीं बढ़ी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.