ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के कपासन में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, एक गाय झुलसी - घर में बंधी एक गाय आग में झुलसी

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में अचानक घर में आग लग जाने से एक गाय पूरी तरह झुलस गई. वहीं लोगों की मदद से दो बछड़ों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

कपासन न्यूज, Kapasan News
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 9:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन नगर स्थित नाईयों का मोहल्ला में शनिवार को एक मकान में अचानक आग लग जाने से एक गाय पूरी तरह से झुलस गई. वहीं पास बंधे दो बछड़ों को लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

घर में आग लगने से एक गाय झुलसी
जानकारी के मुताबिक घटना नाईयों का मोहल्ला स्थित मनिश पंचोली के पुराने मकान की है. जहां गायों को बांधा जाता है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. धुंआ उठता देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया. इस दौरान घर में बंधी एक गाय आग में झुलस गई जब कि दो बछड़ों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पढ़ें. 'पीएम किसान सम्मान योजना' में 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी किसानों को जारी हुई तीनों किस्त

हादसे में 5 गाड़ी सूखा चारा और कडप जलकर राख हो गया. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी.वहीं पुलिस,फायर ब्रिगेड और नगरवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर टेलर, पार्षद राजीव सोनी,पूर्व पार्षद नरेष खटीक, माणक चैहान ,भाजपा पूर्व मंहामंत्री शिव लाल सेन मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुलाकर आग से झुलसी गाय का इलाज शुरू करवाया.

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन नगर स्थित नाईयों का मोहल्ला में शनिवार को एक मकान में अचानक आग लग जाने से एक गाय पूरी तरह से झुलस गई. वहीं पास बंधे दो बछड़ों को लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

घर में आग लगने से एक गाय झुलसी
जानकारी के मुताबिक घटना नाईयों का मोहल्ला स्थित मनिश पंचोली के पुराने मकान की है. जहां गायों को बांधा जाता है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. धुंआ उठता देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया. इस दौरान घर में बंधी एक गाय आग में झुलस गई जब कि दो बछड़ों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पढ़ें. 'पीएम किसान सम्मान योजना' में 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी किसानों को जारी हुई तीनों किस्त

हादसे में 5 गाड़ी सूखा चारा और कडप जलकर राख हो गया. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी.वहीं पुलिस,फायर ब्रिगेड और नगरवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर टेलर, पार्षद राजीव सोनी,पूर्व पार्षद नरेष खटीक, माणक चैहान ,भाजपा पूर्व मंहामंत्री शिव लाल सेन मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक को बुलाकर आग से झुलसी गाय का इलाज शुरू करवाया.

Intro:कपासन-मकान में आग लगने से सूखी घास जली- व वहाँ पर बंधी एक गाय भी झुलसी।Body:कपासन-
नगर के नाईयो का मौहल्ला स्थित एक मकान मे स्थित गाय बाधने के स्थान पर आग लग जाने से वहा रखा 5 गाडी सुखा चारा व कडप जल कर राख हो गई वही वहां बंधी एक गाय व दो बछडे बुरी तरह से जुलस गये।
नाईयो के मोहल्ला स्थित मनिश पंचोली के पुराने मकान में जहा गायो को बांधा जाता है वहा सुबह 11 बजे अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई। जिसे नगरवासियो के सहयोग व अग्निशमक की मदद से बुझाया गया। मकाने से धुआ उठता देख मोहल्ले में हडकम्प मच गया। वही घास इतनी ज्यादा मात्रा में थी की आग के बडे बडे गुबार उठने लग गये। मकान में दो बछडे व एक गाय को बांध रखा था। रस्सी जल जाने से बछडे बाहर आ गये परन्तु वहां बंधी गाय बुरी तरह झुलस गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ,फायरब्रिगेड का सूचना दी गई। जहां नगरवासियो की मदद से आग पर काबु पाया गया। रास्ता संकडा होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी घटना स्थल पर पहुचने के लिये मषक्कत करनी पडी। सूचना मिलते ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्द किशोर टेलर, पार्षद राजीव सोनी,पूर्व पार्षद नरेष खटीक, माणक चैहान ,भाजपा पूर्व मंहामंत्री शि व लाल सेन सहीत सैकडो नगरवासी मोैके पर पहुचे। पशु चिकित्स नितिष आरबाड ने मौके पर पहुच की आग से झुलसी गाय का इलाज शुरू किया।
--------------------------------------------------------------Conclusion:बाइट-मोहल्ला निवासी-शम्भु दयाल टेलर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.