ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : विद्युत तारों में स्पार्किंग से लगी आग, गन्ने और गेहूं की फसल जल कर राख - चित्तौड़गढ़ में फसलों में लगी आग

चित्तौड़गढ़ के कपासन में गुरुवार को विद्युत तारों में स्पार्किगं होने से आग लग गई. जिसके कारण 50 बीघा क्षेत्र में फैली आग से किसानों की गेहूं और गन्ना की फसलें जल कर राख हो गई. घटना की सूचना पर 5 दमकलों ने आग पर काबू पाया.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Fire in crops in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में विद्युत तारों में स्पार्किंग से लगी फसलों में आग
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:31 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में विद्युत तारों में स्पार्किंग से लगी आग से गन्ने और गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. क्षेत्र के गांव कोदिया खेड़ी और सरोपा की सीमा क्षेत्र पर एक खेत में बिजली की लाइन में हुई स्पार्किंग से लगी आग लगभग 50 बीघा क्षेत्र में फैल गई जिससे कई खेतों में गन्ना, गेहूं की फसलें सहित कई पेड़ जलकर खाक हो गए.

घटना की सूचना पर पांच दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दोनों गांवों की सीमा के बीच दोपहर के समय सरोपा निवासी भेरु पुत्र अंबालाल जाट के खेत के पास विद्युत लाइन से स्पार्किंग होने पर घास झाड़ियों में आग भभक उठी जिसे बुझाने के लिए आसपास के खेतों से किसान दौड़ पड़े लेकिन तेज हवा के कारण आग भेरु के खेत सहित आगे कई खेतों में फैलती गई.

पढ़ें- गहलोत पर पूनिया का पलटवार, कहा- मतदाताओं को धमकाने का प्रयास ना करें, बीजेपी जीतेगी भी और जनता को न्याय भी दिलाएगी

ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और कई खेतों तक फैल गई. सूचना पर चित्तौड़गढ़ से चार और कपासन से एक दमकल मौके पर पहुंची और कई घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर शाम तक काबू पाया गया.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन में विद्युत तारों में स्पार्किंग से लगी आग से गन्ने और गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. क्षेत्र के गांव कोदिया खेड़ी और सरोपा की सीमा क्षेत्र पर एक खेत में बिजली की लाइन में हुई स्पार्किंग से लगी आग लगभग 50 बीघा क्षेत्र में फैल गई जिससे कई खेतों में गन्ना, गेहूं की फसलें सहित कई पेड़ जलकर खाक हो गए.

घटना की सूचना पर पांच दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दोनों गांवों की सीमा के बीच दोपहर के समय सरोपा निवासी भेरु पुत्र अंबालाल जाट के खेत के पास विद्युत लाइन से स्पार्किंग होने पर घास झाड़ियों में आग भभक उठी जिसे बुझाने के लिए आसपास के खेतों से किसान दौड़ पड़े लेकिन तेज हवा के कारण आग भेरु के खेत सहित आगे कई खेतों में फैलती गई.

पढ़ें- गहलोत पर पूनिया का पलटवार, कहा- मतदाताओं को धमकाने का प्रयास ना करें, बीजेपी जीतेगी भी और जनता को न्याय भी दिलाएगी

ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और कई खेतों तक फैल गई. सूचना पर चित्तौड़गढ़ से चार और कपासन से एक दमकल मौके पर पहुंची और कई घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर शाम तक काबू पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.