चित्तौड़गढ़. विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर कोटा से आए स्कूल टूर में कुछ पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इस मामले में शिक्षक और विद्यार्थियों सहित 7 लोग चोटिल हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 7 जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार कोटा शहर से कुछ पर्यटक चित्तौड़ दुर्ग घूमने के लिए आए थे. यह पर्यटक एक स्कूल टूर के दौरान आए हैं, जिसमें विद्यार्थी और शिक्षक शामिल है. किसी कारणवश स्थानीय लोगों से पर्यटकों की अनबन हो गई थी. ऐसे में देखते ही देखते बात हाथापाई तक आ गई. जिसमें 7 जनों को चोट आई है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थानाधिकारी सुमेर सिंह मय जाप्ता के दुर्ग पर पहुंचे और चोटिल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी चोटिल पर्यटकों के बयान दर्ज किए गए हैं. दुर्ग पर पहुंची पुलिस ने मौके से 7 लोगो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः संघ प्रमुख भागवत ने कहा- हम संविधान से अलग नहीं चाहते कोई सत्ता केंद्र
फिलहाल घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने पीड़ितों से रिपोर्ट देने को कहा है. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आए दिन लपको द्वारा बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ इस तरह मारपीट की घटनाएं की जाती है. लपकों पर ना तो पुलिस द्वारा और ना ही पर्यटन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है. यही कारण है कि इनके हौसले बुलंद हैं.