चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई. वह घर से खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था कि रास्ते में बाइक को ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ट्रैक्टर ने मारी टक्कर : सहायक पुलिस उप निरीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार यह दुर्घटना बामनिया चौराहा मार्ग पर घटित हुई. दरअसल, तुरकिया कला गांव निवासी 45 वर्षीय पन्नालाल पुत्र नानूराम भील अपनी बाइक लेकर कपासन जा रहा था, करीब 10 किलोमीटर दूर बामनिया चौराहे के पास अचानक उसे एक ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया और वह उछलकर दूर जा गिरा. सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट की वजह से वह मौके पर ही अचेत हो गया, घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोनों ने 108 पर एंबुलेंस के लिए सूचना दी. घायल को एंबुलेंस से कपासन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दी परिजनों को सूचना : दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया. शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा करा मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक पन्नालाल अपने परिवार के साथ बंटवारे पर खेती का काम करता था. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर बताई गई. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है.