ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन हुई खराब, 4 किलोमीटर पार करने में लगे पौने दो घंटे

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:58 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल के दौरान मशीन खराब होने से मतदान प्रकृया शुरू नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई हैं.

chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन हुई खराब

चित्तौड़गढ़. जिले में शनिवार को पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सुबह से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल के दौरान मशीन खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई.

मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन हुई खराब

वहीं, सुबह 7:30 बजे से चित्तौड़गढ़ के निकट मानपुरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान से पहले मॉक पोल कराया जा रहा था, लेकिन ईवीएम मशीन ही वहां खराब हो गई. यह देखकर मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया. तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद थाना प्रभारी तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे. इस बीच मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई और यहां मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. बता दें कि तहसीलदार के निरीक्षण के बाद नई मशीन मंगाई गई.

यहां करीब 9:15 बजे नई मशीन से मतदान शुरू हो पाया और मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली. वहीं मतदान के इंतजार में करीब पौने 2 घंटे तक मतदाता कतार बद्ध रहे. हैरत की बात यह है कि नई मशीन पहुंचने में पूरे 2 घंटे लग गए, जबकि जिला मुख्यालय से मानपुरा मुश्किल से 4 किलोमीटर ही दूर है.

पढ़ें: मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी का अजमेर से था विशेष लगाव, यहां आकर कही थी ये बड़ी बात...

इसके साथ ही निंबाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में अभी एक मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हो पाया है क्योंकि यहां पर भी ईवीएम खराब हो गई थी. जिले में तीन पंचायत समितियों चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा और गंगरार के पंचायत समिति और जिला परिषद वादों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

चित्तौड़गढ़. जिले में शनिवार को पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सुबह से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल के दौरान मशीन खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई.

मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन हुई खराब

वहीं, सुबह 7:30 बजे से चित्तौड़गढ़ के निकट मानपुरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान से पहले मॉक पोल कराया जा रहा था, लेकिन ईवीएम मशीन ही वहां खराब हो गई. यह देखकर मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया. तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद थाना प्रभारी तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे. इस बीच मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई और यहां मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. बता दें कि तहसीलदार के निरीक्षण के बाद नई मशीन मंगाई गई.

यहां करीब 9:15 बजे नई मशीन से मतदान शुरू हो पाया और मतदान कर्मियों ने राहत की सांस ली. वहीं मतदान के इंतजार में करीब पौने 2 घंटे तक मतदाता कतार बद्ध रहे. हैरत की बात यह है कि नई मशीन पहुंचने में पूरे 2 घंटे लग गए, जबकि जिला मुख्यालय से मानपुरा मुश्किल से 4 किलोमीटर ही दूर है.

पढ़ें: मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी का अजमेर से था विशेष लगाव, यहां आकर कही थी ये बड़ी बात...

इसके साथ ही निंबाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में अभी एक मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हो पाया है क्योंकि यहां पर भी ईवीएम खराब हो गई थी. जिले में तीन पंचायत समितियों चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा और गंगरार के पंचायत समिति और जिला परिषद वादों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.