चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दूध उत्पादक संघ के चेयरमैन का चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है. मंगलवार को जहां डेयरी चेयरमैन का निर्वाचन होना है, तो वहीं उसके 1 दिन पहले हुए संचालक मंडल सदस्यों के चुनाव में दोनों ही दलों के समर्थित छह- छह प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. ऐसे में मंगलवार को चेयरमैन का होने वाला चुनाव काफी रोमांचक रहेगा.
पढ़ें- रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में
जानकारी के अनुसार लंबे समय की अवधि के बाद चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दूध उत्पादक संघ के चुनाव हो रहे हैं. संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन को लेकर सोमवार सुबह मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरू होने के साथ ही भाजपा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. इतना ही नहीं सांसद सीपी जोशी और डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी डेयरी परिसर में चले गए थे. यहां निर्वाचन अधिकारी जयदेव देवल को भी शिकायत की थी. वहीं, निर्वाचन अधिकारी ने नियमानुसार ही चुनाव करने की बात कही.
बाद में पुलिस जाप्ता बुलवा कर सभी को डेयरी परिसर से बाहर निकाल दिया गया. शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के तत्काल बाद मतगणना की गई. भाजपा की ओर से जहां वर्तमान डेयरी चेयरमैन और पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट कमान संभाले हुए थे. वहीं, कांग्रेस की ओर से निर्विरोध निर्वाचित हुए संचालक मंडल सदस्य भरत आंजना और जिला परिषद सदस्य बद्री जगपुरा कमान संभाले हुए थे.
बता दें, चित्तौड़गढ़ डेयरी में संचालक मंडल सदस्य के कुल 12 पद हैं. ये सभी मिलकर इनमें से ही एक को डेयरी चेयरमैन चुनते हैं, जिसके लिए मतदान होता है. इन 12 सदस्यों में से वार्ड संख्या 12 से भरत आंजना पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, सोमवार को 11 सदस्यों के लिए मतदान हुआ था, इनमें से छह भाजपा समर्थित विजय रहे हैं और 5 कांग्रेस समर्थित विजयी हुए.
बाड़ेबंदी में संचालक मंडल सदस्य, कल होगा मतदान
चित्तौड़गढ़ डेयरी में अध्यक्ष पद को लेकर मतदान मंगलवार सुबह को होगा. चुनाव अधिकारी जयदेव देवल की ओर से निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी जारी की गई है. वहीं, संचालक मंडल के जो सदस्य विजय गए हैं उन्हें बाड़ाबंदी में ले जाया गया है.