ETV Bharat / state

'तौकते' का असर : चित्तौड़गढ़ में कई स्थानों पर बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, ऑक्सीजन व्यवस्था पर विशेष नजर

चक्रवाती तूफान तौकते का असर चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिला. हालांकि, मौसम में बदलाव देखा जा रहा था, लेकिन रविवार को मौसम तेजी से बदला और बादल छा गए. उसके बाद चित्तौड़गढ़ में कई स्थानों पर बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

drizzle at many places in rajasthan
चित्तौड़गढ़ में कई स्थानों पर बूंदाबांदी
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:30 AM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रविवार को शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. जिले के कई ग्रामीण इलाकों में भी हल्की-फुल्की बारिश होने के समाचार हैं. कई स्थानों पर सड़कों से पानी बह निकला. हालांकि, कुछ समय तेज हवाएं भी चलीं, लेकिन कुछ समय बाद हवाएं थम गईं तो बूंदाबांदी शुरू हो गई.

राजस्थान में कई स्थानों पर बूंदाबांदी...

इस बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से निजात मिली और मौसम खुशगवार हो गया. लॉकडाउन के चलते घरों में बंद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपनी छतों पर पहुंच गए. इस बीच तौकते के संभावित अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया था. खासकर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन व्यवस्था निर्बाध चलती रहे, इसके लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने निंबाहेड़ा और गंगरार स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें : वैक्सीन पर पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर

उसी के तहत ऑक्सीजन प्लांट और हॉस्पिटल में विद्युत आपूर्ति ठप होने की दशा में जनरेटर की व्यवस्था की गई. इसके अलावा सड़क और विद्युत पोल पर पेड़ गिरने की आशंका को देखते हुए सादरी निर्माण विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए तैयारी करने को कहा गया. जिसके बाद विभागीय अधिकारी तैयार दिखे.

वहीं, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में जलापूर्ति को बनाए रखा जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जलदाय विभाग से प्रमुख पेयजल योजनाओं पर जनरेटर की व्यवस्था करने संबंधी सूची मांग ली गई. इतना ही नहीं, विभागीय अधिकारियों को जनरेटर तैयार रखने को कहा गया.

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रविवार को शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. जिले के कई ग्रामीण इलाकों में भी हल्की-फुल्की बारिश होने के समाचार हैं. कई स्थानों पर सड़कों से पानी बह निकला. हालांकि, कुछ समय तेज हवाएं भी चलीं, लेकिन कुछ समय बाद हवाएं थम गईं तो बूंदाबांदी शुरू हो गई.

राजस्थान में कई स्थानों पर बूंदाबांदी...

इस बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से निजात मिली और मौसम खुशगवार हो गया. लॉकडाउन के चलते घरों में बंद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपनी छतों पर पहुंच गए. इस बीच तौकते के संभावित अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया था. खासकर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन व्यवस्था निर्बाध चलती रहे, इसके लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने निंबाहेड़ा और गंगरार स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें : वैक्सीन पर पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर

उसी के तहत ऑक्सीजन प्लांट और हॉस्पिटल में विद्युत आपूर्ति ठप होने की दशा में जनरेटर की व्यवस्था की गई. इसके अलावा सड़क और विद्युत पोल पर पेड़ गिरने की आशंका को देखते हुए सादरी निर्माण विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए तैयारी करने को कहा गया. जिसके बाद विभागीय अधिकारी तैयार दिखे.

वहीं, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में जलापूर्ति को बनाए रखा जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जलदाय विभाग से प्रमुख पेयजल योजनाओं पर जनरेटर की व्यवस्था करने संबंधी सूची मांग ली गई. इतना ही नहीं, विभागीय अधिकारियों को जनरेटर तैयार रखने को कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.