चित्तौड़गढ़. ओछड़ी टोल नाके के पास 2 दिन पहले हुए टैंकर हादसे के बाद नागरिक आपूर्ति विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है. सूचना पर विभागीय टीम ने गंगरार में एक होटल पर छापा मारकर करीब 28 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पकड़ा है. मौके पर होटल के कर्मचारी टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ निकाल रहे थे कि टीम पहुंच गई. टीम को देखकर सारे लोग खेतों में भाग छूटे.
इस कार्रवाई से क्षेत्र के ढाबा और होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. विभाग की ओर से इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी. जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला ने बताया कि टैंकर हादसे के बाद से जिले के सभी प्रवर्तन निरीक्षकों को ढाबों और होटलों पर नजर रखने को कहा गया था. इसके अलावा सूचना तंत्र को अलर्ट किया गया. उसी के तहत बुधवार को सूचना पर वे प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी, प्रवर्तन निरीक्षक गंगरार हनु इंदर सिंह तथा निरीक्षक मुख्यालय पिंकी स्वर्णकार और स्थानीय पुलिस के साथ गंगरार टोल नाके के आगे स्थित सांवरिया होटल पर पहुंचे.
सूचना थी कि होटल के पीछे की तरफ टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी किया जा रहा है. जैसे ही टीम होटल के पीछे की तरफ पहुंची, टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ निकालते लोग हक्के-बक्के रह गए और खेतों के रास्ते भाग खड़े हुए. मौके पर टैंकर का ढक्कन खुला हुआ था. वहीं पाइपलाइन के साथ ड्रम भी पड़े हुए थे. टैंकर में करीब 24 हजार 400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा था. जबकि मौके पर पेट्रोलियम पदार्थों से भरे 18 ड्रम पाए गए. प्रत्येक ग्राम में 235 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ था. इस तरह कुल 28630 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया.
पढ़ेंः जयपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े पेट्रोल-डीजल माफिया, 210 लीटर डीजल और मास्टर चाबी जब्त
उन्होंने बताया कि होटल मालिक के बारे में पता किया गया, तो उसका नाम कन्हैयालाल काकानी के रूप में सामने आया. चालक सहित टैंकर में कोई भी नहीं मिला. रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर टैंकर मालिक का पता लगाया जा रहा है. इस संबंध में गंगरार पुलिस थाने में रिपोर्ट देगी. मौके पर ड्रम सहित कई औजार मिले. प्रवर्तन अधिकारी जोशी के अनुसार मौके पर पेट्रोलियम पदार्थ के भरे हुए 18 ड्रम और 83 खाली ड्रम भी पाए गए.
पढ़ेंः झालावाड़ में अवैध बायोडीजल पेट्रोल पंप का भंडाफोड़, 14662 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त...दो गिरफ्तार
गौरतलब है कि 17 अप्रैल की रात ओछड़ी टोल नाके के पास जोगणिया होटल के पीछे इसी प्रकार टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी के दौरान टैंकर ने आग पकड़ ली और ड्राइवर सहित तीन जने झुलस गए. जिसमें से एक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य का उदयपुर में उपचार चल रहा है. जिनकी हालात गंभीर बताई जा रही है.