चित्तौड़गढ़. वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने के लिए शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय, एमपी बिरला हॉस्पिटल और घोसुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन रखा गया. जिला मुख्यालय स्थित दोनों ही हॉस्पिटल में इसके लिए अलग से गेट रखा गया ताकि इमरजेंसी में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो. रोगी की एंट्री से लेकर पंजीयन तक अलग-अलग काउंटर रखे गए थे.
साथ ही सारी व्यवस्थाओं को एक दूसरे से लिंक रखते हुए वैक्सीनेशन करवाने वाले व्यक्ति को वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था रखी गई थी. यहां नर्सिंग स्टाफ की ओर से वैक्सीनेशन के बाद संबंधित व्यक्ति को इसके बाद होने वाली प्रक्रिया से भी रूबरू करवाया गया.
वैक्सीनेशन सेंटर के बाद रोगी को तुरंत वेटिंग हॉल में भेजा गया जहां पर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत पर डॉक्टर के ऑब्जरवेशन में रखने की व्यवस्था की गई थी. यहां पर करीब आधा घंटे तक मॉनिटरिंग में रखने के बाद संबंधित व्यक्ति को अपने-अपने घर रवाना किया गया. साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल जाने की भी सलाह दी गई.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में बदला मौसम का मिजाज, धुंध के साथ हल्की बारिश
इस दौरान जिला कलेक्टर केके शर्मा, एडीएम रतन कुमार तथा सीएमएचओ रामकेश गुर्जर ने जिला चिकित्सालय के साथ-साथ एमपी बिरला हॉस्पिटल में आयोजित ड्राई रन का जायजा लिया. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि फिलहाल तमाम तरह की व्यवस्था माकूल पाई गई है. इस दौरान जो भी छोटी-मोटी खामियां देखने को मिलेगी इसकी समीक्षा के बाद उसमें सुधार किया जाएगा.